लीड्स, 21 जून। हेडिंग्ली ग्राउंड पर पहले दिन जहां ओपनर यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने शतक जड़े थे वहीं दूसरे दिन उप कप्तान ऋषभ पंत (134 रन, 178 गेंद, 251 मिनट, छह छक्का, 12 चौके) के बल्ले से भी सैकड़ा निकला। इस क्रम में इंग्लैंड के खिलाफ प्रथम टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी शनिवार को लंच के तनिक बाद 113 ओवरों में 471 रनों पर समाप्त हुई।
Innings Break! #TeamIndia posted 4⃣7⃣1⃣ on the board! 💪
1⃣4⃣7⃣ for captain Shubman Gill
1⃣3⃣4⃣ for vice-captain Rishabh Pant
1⃣0⃣1⃣ for Yashasvi Jaiswal
4⃣2⃣ for KL RahulOver to our bowlers now! 👍
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnAMIW #ENGvIND | @ShubmanGill |… pic.twitter.com/mRsXBvzXKx
— BCCI (@BCCI) June 21, 2025
इसके बाद अचानक आई बारिश के चलते कुछ विलंब से इंग्लैंड ने अपनी पारी शुरू की और अंतिम समाचार मिलने तक उसने 13 ओवरों में एक विकेट पर 67 रन बनाए थे। जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में जैक क्रॉली को चलता कर इंग्लैंड को झटका दिया। उसके बाद बेन डकेट (नाबाद 30 रन, पांच चौके) और ओली पोप (32 रन, छह चौके) ने पारी संभाली।
दूसरे दिन 3-359 रनों से आगे बढ़ी भारतीय पारी का मुख्य आकर्षण पंत और करिअर का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाने वाले गिल (147 रन, 227 गेंद, 348 मिनट, एक छक्का,19 चौके) के बीच चौथे विकेट के लिए 209 रनों की भारी भरकम द्विशतकीय भागीदारी रही।
HUNDRED for Vice-captain Rishabh Pant! 🫡
His 7th TON in Test cricket 👏👏
4⃣0⃣0⃣ up for #TeamIndia in the 1st innings 👌👌
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#ENGvIND | @RishabhPant17 pic.twitter.com/IowAP2df6L
— BCCI (@BCCI) June 21, 2025
पंत ने सातवें टेस्ट शतक से महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ा
इस दौरान 27 वर्षीय पंत ने शोएब बशीर पर छक्का जड़ने के साथ सात वर्षीय टेस्ट करिअर का सातवां शतक पूरा किया और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (छह शतक) को पछाड़कर भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बने।
A maximum to get to his century in style 💯
3rd Test Hundred in England for vice-captain Rishabh Pant 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#TeamIndia | #ENGvIND | @RishabhPant17 pic.twitter.com/txmdcvSrfS
— BCCI (@BCCI) June 21, 2025
SENA देशों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई विकेटकीपर बने
पंत की यह पारी इसलिए भी खास रही कि अब वह SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा रन (1803 रन) बनाने वाले एशियाई विकेटकीपर बन गए और एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ डाला, जिन्होंने इन देशों में बतौर विकेटकीपर 31.47 के औसत से 1731 रन बनाए थे।
70 रनों की वृद्धि पर अंतिम सात बल्लेबाज लौटे
लेकिन लंच (7-454) के लगभग आधा घंटा पहले यह भागीदारी टूटी तो अन्य बल्लेबाज विपक्षी आक्रमण का सामना नहीं कर सके और 11.1 ओवरों में 71 रनों की वृद्धि पर अंतिम सात बल्लेबाज लौट गए। कप्तान बेन स्टोक्स (4-66) व जोश टोंग (4-86) के सामने सिर्फ रवींद्र जडेजा (11) ही दहाई में पहुंच सके।
भारतीय पारी पर गौर करें तो यशस्वी (101 रन, 159 गेंद, 239 गेंद, एक छक्का, 16 चौके), गिल व पंत के अलावा पहले दिन सिर्फ केएल राहुल (42) ही ठोस प्रदर्शन कर सके थे। इसी क्रम में उन्होंने यशस्वी संग पहले विकेट पर 91 रनों की साझेदारी से टीम की ठोस बुनियाद रखी थी। हालांकि अन्य दो बल्लेबाजों – प्रथम प्रवेशी साई सुदर्शन और आठ वर्ष बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले करुण नायर पर भी खास नजर थी, लेकिन इन दोनों को बेन स्टोक्स ने खाता भी नहीं खोलने दिया।

