नई दिल्ली, 24 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) में बुधवार की रात अरुण जेटली स्टेडियम दिल की धड़कनों को बढ़ा देने वाले एक रोमांचक मुकाबले का साक्षी बना, जिसमें राशिद खान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गत उपजेता गुजरात टाइटंस को लगभग जीत ही दिला दी थी। लेकिन पेसर मुकेश कुमार ने आखिरी ओवर में 19 रनों का बचाव करने का साहस दिखाया और कैपिटल्स ने चार रन से रोमांचक जीत हासिल कर ली।
So which side do you relate to after that fascinating finish- 😁 or 😕?
What a game THAT in Delhi! 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/48M4ajbLuk#TATAIPL | #DCvGT pic.twitter.com/SuO21S3DWF
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2024
सुदर्शन व मिलर के प्रयासों के बाद राशिद गुजरात को जीत दिलाते-दिलाते रह गए
दरअसल, राशिद (नाबाद 21 रन, 11 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) को यदि बड़े लक्ष्य का पीछा करने का मौका मिला तो गुजरात टाइटंस को इसका श्रेय बी. साई सुदर्शन (65 रन, 39 गेंद, दो छक्के, सात चौके) और डेविड मिलर (55 रन, 23 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) को देना चाहिए। इन दोनों बल्लेबाजों के विद्युतीय पचासों ने टाइटंस को आवश्यक रन रेट बनाए रखने में मदद की और अंत में एकबारगी लगा कि शुभमन गिल की टीम ने अपना लक्ष्य पा लिया है। लेकिन ऐसा नहीं हो सका और 8-220 तक जाकर ठहर गए टाइटंस को हफ्तेभर में दूसरी बार कैपिटल्स के हाथों पराजय झेलनी पड़ी।
Rashid Khan almost pulled off another impossible finish with the bat 💥@DelhiCapitals hold their nerves and clinch a crucial win 👏👏
Recap the match on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #DCvGT pic.twitter.com/xTvwwK23Gv
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2024
पंत व अक्षर की तूफानी पारियों से कैपिटल्स 224 रनों तक जा पहुंचा था
इसके पूर्व दिल्ली कैपिटल्स की टीम चार विकेट पर ही 224 रनों के पहाड़ सरीखे स्कोर तक पहुंच सकी तो उसका श्रेय कप्तान ऋषभ पंत (नाबाद 88 रन, 43 गेंद, आठ छक्के, पांच चौके) और तीसरे क्रम पर प्रोन्नत कर भेजे गए अक्षर पटेल (66 रन, 43 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) के विस्फोटक अंदाज को देना होगा।
Captain Rishabh Pant led from the front in style as he becomes the Player of the Match 🏆#DC move to no. 6️⃣ on the points table 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/48M4ajbLuk#TATAIPL | #DCvGT pic.twitter.com/rSfz7BVylH
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2024
कप्तानी पारी खेलने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पंत व अक्षर ने पॉवरप्ले में संदीप वारियर (3-15) के सामने 44 रनों पर ही तीन विकेट खोकर संकट में फंस चुकी टीम को न सिर्फ उबारा वरन एक मजबूत स्कोर प्रदान किया। इसके बाद अक्षर ने तीन कैच व एक विकेट लिया, जिन्हें कुलदीप यादव (2-29) से भी अच्छा सहयोग मिला और कैपिटल्स ने अंत में राहत की सांस ली।
काबिलेगौर यह है कि दिल्ली कैपिटल्स ने सात दिनों के भीतर दो विपरीत मिजाज वाले मैचों में गुजरात पर श्रेष्ठता सिद्ध की। आज जहां रनों की बारिश में उसकी बाजी बीस छूटी तो गत 17 अप्रैल को उसने अहमदाबाद में मेजबानों को महज 89 रनों पर ही समेटने के बाद 67 गेंदों के शेष रहते छह विकेट से जीत हासिल की थी।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम छठे स्थान पर पहुंची, GT एक स्थान फिसला
पंत की टीम ने नौ मैचों में चौथी जीत से आठ अंक बटोर लिए हैं और तालिका में दो पायदान की छलांग से गुजरात टाइटंस से छठा स्थान छीन लिया है वहीं गिल एंड कम्पनी नौ मैचों में पांचवीं हार के बाद आठ अंकों के बावजूद सातवें स्थान पर खिसक गई है। इन दोनों के उतार-चढ़ाव के बीच कल तक सातवें स्थान पर रहा मुंबई इंडियंस (आठ मैचों में छह अंक) आठवें स्थान पर खिसक गया है।
ऋद्धिमान व सुदर्शन ने 49 गेंदों पर जोड़े 82 रन
मुकाबले की बात करें तो कठिन लक्ष्य के सामने गुजरात ने कप्तान शुभमन (6) को दूसरे ही ओवर में खो दिया। लेकिन ऋद्धिमान साहा (39 रन, 25 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) ने साई सुदर्शन संग 49 गेंदों पर 82 रनों की साझेदारी कर दी। कुलदीप ने साहा को लौटाया तो लगातार अंतराल पर विकेट गिरने लगे। उनमें सुदर्शन भी शामिल थे।
हालांकि पांचवें क्रम पर उतरे मिलर ने अंतिम 30 गेंदों पर 78 रनों के कठिन लक्ष्य के बावजूद मोर्चा संभाल रखा था। 18वें ओवर में 181 के स्कोर पर मिलर लौटे तो राशिद खान व साई किशोर (13 रन, छह गेंद, दो छक्के) ने अंतिम जोर लगाया। अंततः राशिद ने अंतिम ओवर में मुकेश के खिलाफ दो चौके व पांचवीं गेंद पर छक्के से कुल 14 ले लिए और अंतिम गेंद पर पांच रनों की दरकार रह गई। लेकिन मुकेश ने उस गेंद पर एक भी रन नहीं बनने दिया।
पंत ने अक्षर संग 68 गेंदों पर कूटे 113 रन, स्टब्स ने भी तेज हाथ दिखाए
इसके पूर्व डेविड वॉर्नर को पहली बार एकादश से बाहर रखने वाली दिल्ली टीम ने टॉस गंवाने के बाद छठे ओवर तक पृथ्वी शॉ (11 रन, सात गेंद, दो चौके), जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (23 रन, 14 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व शाई होप (5) के विकेट भी खो दिए। फिलहाल अक्षर का साथ देने उतरे पंत ने तत्काल रफ्तार पकड़ ली। दोनों ने 68 गेंदों पर 113 रनों की शानदार साझेदारी कर दी। 17वें ओवर में 157 पर अक्षर को नूर अहमद ने लौटाया तो पंत व ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 26 रन, सात गेंद, दो छक्के, तीन चौके) ने 18 गेंदों पर अटूट 67 रनों से दिल्ली को 224 रनों तक पहुंचा दिया।
आज का मैच : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (हैदराबाद, शाम 7.30 बजे)।