अहमदाबाद, 9 अप्रैल। मध्यक्रम बल्लेबाज रिंकू सिंह (नाबाद 48 रन, 21 गेंद, छह छक्के, एक चौका) ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करिश्माई प्रदर्शन करते हुए अंतिम ओवर में पांच छक्के जड़ दिए। इसका नतीजा यह हुआ कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीन ली और टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में मौजूदा चैंपियनों को दो जीत के बाद पहली पराजय का स्वाद चखना पड़ गया।
𝗥𝗜𝗡𝗞𝗨 𝗦𝗜𝗡𝗚𝗛! 🔥 🔥
𝗬𝗼𝘂 𝗔𝗯𝘀𝗼𝗹𝘂𝘁𝗲 𝗙𝗿𝗲𝗮𝗸! ⚡️ ⚡️
Take A Bow! 🙌 🙌
28 needed off 5 balls & he has taken @KKRiders home & how! 💪 💪
Those reactions say it ALL! ☺️ 🤗
Scorecard ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh #TATAIPL | #GTvKKR | @rinkusingh235 pic.twitter.com/Kdq660FdER
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरे गुजरात टाइटंस ने विजय शंकर (नाबाद 63 रन, 24 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) व साई सुदर्शन (53 रन, 38 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के अर्धशतकीय प्रहारों से चार विकेट पर 204 रन बनाए थे। जवाब में केकेआर ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 207 रन बनाकर तीन मैचों में दूसरी जीत हासिल कर ली।
रिंकू ने अंतिम ओवर में यश दयाल को बनाया निशाना
यश दयाल जब 20वें व अंतिम ओवर में गेंदबाजी के लिए उतरे तो केकेआर को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे। उमेश यादव (नाबाद 5) ने ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लिया, जिसके बाद रिंकू ने लगातार पांच छक्के ठोककर विजयी परचम फहरम दिया।
Against all odds, @rinkusingh235 clobbered 5⃣ sixes in the final over to power @KKRiders to a memorable victory 👌👌
He received the Player of the Match award for his heroic knock 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh#TATAIPL | #GTvKKR pic.twitter.com/raWp5uOQj9
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
वेंकटेश व नीतीश के बीच 100 रनों की साझेदारी
हालांकि केकेआर की जवाबी काररवाई ठीक नहीं थी और चार ओवरों में 28 पर दोनों ओपनर लौट चुके थे। लेकिन वेंकटेश अय्यर (83 रन, 40 गेंद, पांच छक्के, आठ चौके) व कप्तान नीतीश राणा (45 रन, 29 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) ने तीसरे विकेट पर 100 रनों की साझेदारी से स्थिति संभाल दी।
राशिद खान के नाम मौजूदा सत्र की पहली हैट्रिक
वेंकटेश 16वें ओवर में 154 के योग पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए तो काफी नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला। मसलन, अस्वस्थ हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में दल की कप्तानी कर रहे राशिद खान में 17वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर आंद्रे रसेल (1), सुनील नरेन (0) व शार्दुल ठाकुर (0) को निबटाकर आईपीएल के मौजूदा सत्र की पहली हैट्रिक ली (7-155)। लेकिन नाटक अभी बाकी था, जिसका चरम अंतिम ओवर में रिंकू के बल्ले से दिखा। उन्होंने आठवें विकेट के लिए उमेश के साथ 52 रन की अटूट मैच जिताऊ साझेदारी कर दी।
𝐇𝐀𝐓-𝐓𝐑𝐈𝐂𝐊 𝐟𝐨𝐫 𝐑𝐚𝐬𝐡𝐢𝐝 𝐊𝐡𝐚𝐧! 👏 👏
Andre Russell ✅
Sunil Narine ✅
Shardul Thakur ✅We have our first hat-trick of the #TATAIPL 2023 & it's that man – @rashidkhan_19! 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh#TATAIPL | #GTvKKR | @gujarat_titans pic.twitter.com/fJTg0yuVwu
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
इसके पूर्व गुजरात की पारी में ऋद्धिमान साहा (17) का विकेट 33 पर गिरने के बाद शुभमन (39 रन, 31 गेंद, पांच चौके) व साई सुदर्शन के बीच 67 रनों की साझेदारी देखने को मिली तो 153 पर चार विकेट गिरने के बाद विजय शंकर ने तूफानी पारी खेली और डेविड मिलर (नाबाद 2) को एक छोर पर खड़ा करते हुए अंतिम 15 गेंदों पर 51 रन ठोकते हुए दल को दो सौ के पार पहुंचा दिया। हालांकि अंत में रिंकू ने करिश्माई प्रदर्शन से गुजरात के सारे प्रयासों पर पानी फेर दिया।
सोमवार का मैच : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे)।