Site icon hindi.revoi.in

न्यूजीलैंड चुनाव : दक्षिणपंथी गठबंधन ने लेबर पार्टी को सत्ता से बाहर किया, नेशनल पार्टी के क्रिस लक्सन का पीएम बनना तय

Social Share

ऑकलैंड, 14 अक्टूबर। न्यूजीलैंड के चुनाव में विपक्षी नेशनल पार्टी ने राजनीति के दक्षिणपंथी सहयोगियों के साथ गठबंधन बनाने के लिए पर्याप्त सीटें लेकर जीत हासिल कर ली है। परिणाम आने के बाद लेबर पार्टी के निवर्तमान प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने हार स्वीकार करने के लिए नेशनल पार्टी के नेता क्रिस्टोफर लक्सन को फोन किया।

लक्सन ने राष्ट्रीय मतदाताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि आपने बदलाव के लिए मतदान किया है। लक्सन 2020 में सांसद बने और फिर एक साल बाद राष्ट्रीय नेता बने। अब वह न्यूजीलैंड के अगले पीएम होंगे।

न्यूजीलैंड में नेशनल पार्टी और सहयोगी एक्ट के आंकड़ों को मिलाकर 121 सीटों वाली संसद में बहुमत वाला गठबंधन बनेगा। नेशनल पार्टी की अनुमानित जीत की घोषणा के बाद लक्सन ने कहा, ‘मुझे यह कहते हुए बेहद गर्व हो रहा है कि आज रात की संख्या के आधार पर, नेशनल अगली सरकार का नेतृत्व करने में सक्षम होगा।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी आपसे प्रतिज्ञा है कि हमारी सरकार हर न्यूजीलैंडवासी की मदद करेगी।’

इसी वर्ष की शुरुआत में जेसिंडा अर्डर्न के स्वैच्छिक इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री का पद संभालने वाले हिपकिंस ने समर्थकों को उनके अभियान कार्य के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि परिणाम ‘ऐसा नहीं था, जैसा हममें से कोई भी चाहता था।’ वहीं लक्सन के कुछ प्रमुख चुनाव अभियान वादों में मध्यम आय वालों के लिए कर में कटौती और अपराध पर नकेल कसना शामिल था। इसका उन्हें फायदा मिला।

Exit mobile version