Site icon hindi.revoi.in

आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का संशोधित कार्यक्रम जारी, भारत पहला मैच 20 जनवरी को बांग्लादेश से खेलेगा

Social Share

दुबई, 11 दिसम्बर। मौजूदा चैम्पियन भारत आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में अपना पहला मैच 20 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के ब्लोमफॉन्टेन में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को इस प्रतियोगिता का संशोधित कार्यक्रम जारी किया।

उल्लेखनीय है कि पहले यह टूर्नामेंट श्रीलंका में आयोजित किया जाना था, लेकिन आईसीसी ने सरकारी हस्तक्षेप के कारण उसके क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया और फिर अंडर-19 विश्व कप की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका को सौंप दी। इस कारण प्रतियोगिता का नया कार्यक्रम जारी करना पड़ा।

भारत के साथ ग्रुप ए में बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका

पांच बार की विजेता भारतीय टीम को बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। बांग्लादेश के बाद भारतीय टीम का सामना 25 जनवरी को ब्लोमफॉन्टेन में ही आयरलैंड से होगा। भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मैच इसी स्थान पर 28 जनवरी को अमेरिका से खेलेगी। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 जनवरी को दो मैचों से होगी, जिसमें आयरलैंड का सामना अमेरिका और वेस्टइंडीज का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

कुल 16 प्रतिभागी टीमें चार ग्रुपों में विभक्त

इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें चार ग्रुपों में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप में शामिल टीमें इस प्रकार हैं :-

Exit mobile version