Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान की नई साजिश का खुलासा- पहली बार ड्रोन से भेजा तरल केमिकल, विश्लेषण हो रहा

Social Share

ऊधमपुर, 26 फरवरी। जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बताया कि गत दिवस जम्मू के अरनिया में पाकिस्तान की तरफ से लश्कर ने ड्रोन से विस्फोटक, आइईडी, ग्रेनेड, पिस्तौल के अलावा पहली बार तरल रूप में एक केमिकल भेजा है। यह तरल केमिकल क्या है, यह किस मकसद के लिए भेजा गया और किस तरह का नुकसान पहुंचा सकता है, इसका विश्लेषण किया जा रहा है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सीमा पार से हथियारों की खेप के साथ मादक पदार्थ भी भेजे जा रहे हैं। इन मादक पदार्थों को बेचकर आतंकवाद के लिए फंडिंग की जा रही है। पिछले दो वर्षों से पुलिस और सुरक्षाबल इस नई चुनौती का सामना करते हुए इस साजिश को बखूबी नाकाम कर रहे हैं।

ऊधमपुर में नवनिर्मित महिला पुलिस थाने का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में डीजीपी ने कहा कि केवल ड्रोन ही सीमा पार से हथियार भेजने का जरिया नहीं है। प्रशिक्षित आतंकियों के लिए कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में सीमा पार से हथियार भेजे जाते हैं। साजिशें बहुत हो रही हैं, मगर पुलिस व सुरक्षाबल इनको नाकाम बना रहे हैं और अभी तक बहुत सा ऐसा सामान पकड़ा गया है।

डीजीपी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के शांतिप्रिय क्षेत्र में अशांति फैलाने की दुश्मन देश की बदनीयत भरी ऐसी साजिशों का लंबा इतिहास है। आज भी वह जम्मू कश्मीर में दम तोड़ते आतंकवाद को किसी न किसी रूप में जिंदा रखने के लिए ऐसी हरकतें कर रहा है, जिसमें कभी टनल से तो कभी ड्रोन से आतंकियों के लिए हथियार भेजने का प्रयास करता रहता है। डीजीपी ने कहा कि अधिक आतंकियों को तैयार करने के लिए ही पाक की तरफ से हथियार भेजे जा रहे हैं। अफगान आतंकियों की घुसपैठ के संबंध में पूछे जाने पर डीजीपी ने ऐसा कोई इनपुट न होने की बात कही।

Exit mobile version