Site icon hindi.revoi.in

राहत : अप्रैल 2025 में खुदरा महंगाई दर 6 वर्षों के निचले स्तर पर पहुंची

Social Share

नई दिल्ली, 13 मई। आम आदमी के लिए महंगाई के मोर्चे से  अच्छी खबर सामने आई। इस क्रम में खुदरा महंगाई दर (CPI) छह वर्षों के निचले स्तर पर आ गई है। अप्रैल, 2025 में रिटेल महंगाई घटकर 3.16% पर आ गई है, जो पिछले 69 महीनों का सबसे निचला स्तर है। सांख्यिकी मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मार्च महीने में रिटेल महंगाई 3.34% रही थी और यह पिछले 67 महीने का निचला स्तर था जबकि 2019 जुलाई में महंगाई 3.15% थी। इस गिरावट का कारण सब्जियों, फलों, दालों और अन्य प्रोटीन के दाम में कमी आना है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने महंगाई को नियंत्रित रखने के लिए ब्याज दर में 50 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की है, ताकि कीमतों का दबाव कम हो सके। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिजर्व बैंक ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए CPI महंगाई को 4% के आसपास बनाए रखने का अनुमान जताया है। रिपोर्ट के अनुसार पहली तिमाही में महंगाई 3.6%, दूसरी तिमाही में 3.9%, तीसरी तिमाही में 3.8%, और चौथी तिमाही में 4.4% रहने की संभावना है।

Exit mobile version