Site icon hindi.revoi.in

कोरोना संकट : दिल्ली में फिर पाबंदियां शुरू, मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये जुर्माना, स्कूल बंद नहीं होंगे

Social Share

नई दिल्ली, 20 अप्रैल। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ एक बार फिर पाबंदियां शुरू हो गई हैं। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बुधवार को हुई बैठक में दिल्ली में एक बार फिर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इस कड़ी में सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने पकड़े जाने पर 500 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा।

उप राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई डीडीएमए की बैठक में दिल्ली में कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में टेस्टिंग और वैक्सीन पर और ज्यादा जोर देने को लेकर भी बात हुई है। फिलहाल राजधानी में स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा। इस क्रम में विद्यालयों में ऑफलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी, लेकिन उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोविड नियमों का कड़ाई से पालन हो।

दरअसल, 11-18 अप्रैल के बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में करीब तीन गुना वृद्धि हुई है। इसने चिंताएं बढ़ा दी हैं। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि मौजूदा हालात अधिक चिंताजनक नहीं हैं क्योंकि अधिकतर मामले हल्के संक्रमण के हैं और ये वायरस के ओमिक्रॉन एक्सई स्वरूप के कारण हैं।

विद्यालयों के लिए पृथक मानक संचालन प्रक्रिया लाने का फैसला

डीडीएमए ने अपनी बैठक में विशेषज्ञों के साथ सलाह-मशविरा कर विद्यालयों के लिए पृथक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लाने का फैसला किया। सूत्रों ने कहा कि अधिकारियों को सामाजिक समारोहों पर कड़ी नजर रखने और राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 जांच की संख्या बढ़ाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं।

Exit mobile version