Site icon hindi.revoi.in

भारतीय रिजर्व बैंक की तैयारी : जल्द ही हर बैंक के एटीएम से बिना कार्ड कैश निकालने की सुविधा

Social Share

नई दिल्ली, 8 अप्रैल। भारतीय रिजर्व बैंक (आईबीआई) जल्द ही बैंक खाताधारकों को यूपीआई आधारित ऐसी सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है कि वे बिना कार्ड भी एटीएम से आसानी से पैसा निकाल सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि देश में कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने में UPI ने जिस प्रकार अपनी उपयोगिता साबित की है, वैसा अब तक कोई और विकल्प नहीं कर पाया है। इसी को ध्यान में रखते हुए आबीआई ऐसी यूपीआई बेस्ड सर्विस शुरू करने जा रहा है, जहां बिना कार्ड के ही एटीएम से पैसा निकालने की सुविधा मिलेगा।

आरबीआई गवर्नर बोले – बैंक एटीएम कार्ड-लैस कैश विदड्रॉल सिस्टम से लैस किए जाएंगे

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि बैंकों से उनके एटीएम नेटवर्क को कार्ड-लैस कैश विदड्रॉल (Cardless Cash Withdrawal) सिस्टम से लैस करने के लिए कहा गया है। इस सिस्टम में लेनदेन के दौरान ग्राहकों की पहचान यूपीआई से सुनिश्चित की जाएगी और यह सिस्टम इंटरऑपरेबल होगा।

इस सर्विस से ग्राहकों की सुविधा में विस्तार होगा

शक्तिकांत दास ने कहा कि इस सर्विस से ग्राहकों की सुविधा में विस्तार होगा। साथ ही एटीएम पर होने वाली फ्रॉड की घटनाएं कम होंगी। केंद्रीय बैंक इसके लिए बहुत जल्द एनपीसाई, एटीएम नेटवर्क और बैंकों को विस्तृत दिशानिर्देश जारी करेगा।

कुछ बैंक पहले से ही दे रहे कार्ड-लैस कैश विदड्रॉल सुविधा

देश में मौजूदा समय में भी कुछ बैंक कार्ड-लैस कैश विदड्रॉल की सर्विस देते हैं। इसमें आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक काफी आगे हैं। लेकिन बैंकों की ये सर्विस अभी सिर्फ ऑन-एंड-ऑन बेस पर ही मिलती है। इसमें एक बैंक के ग्राहक अपने ही बैंक की एटीएम से इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।

आरबीआई ने मौद्रिक समीक्षा नीति भी जारी की, रेपो रेट यथावत

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति समीक्षा भी जारी की। इसमें रेपो रेट को 11वीं बार 4% की दर पर ही रखा गया है। वहीं आरबीआई ने मौद्रिक नीति को लेकर अपने रुख में भी कोई बदलाव नहीं किया है।

Exit mobile version