नई दिल्ली, 30 सितम्बर। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आमजन को तनिक और मोहलत देते हुए 2000 रुपये का नोट जमा करने या बदलने की अंतिम तिथि सात अक्टूबर तक बढ़ा दी है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि समीक्षा के आधार पर यह फैसला किया गया। बैंक ने नोटों को जमा/विनिमय करने की वर्तमान व्यवस्था को सात अक्टूबर, 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि 2000 हजार के नोटों की वापसी की निर्धारित अंतिम तिथि आज (30 सितम्बर) खत्म हो रह थी।
29 सितम्बर तक 2000 रुपये के 96 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं
केंद्रीय बैंक ने कहा कि जनता अब सात अक्टूबर तक बैंक में नोट जमा कर सकती है या बदल सकती है। लगभग 3.42 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट, जो इस मूल्य वर्ग में प्रचलित मुद्रा का 96 प्रतिशत है, मई से 29 सितम्बर तक बैंकों में वापस आए हैं।
गौरतलब है कि आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। 30 सितम्बर, 2023 तक 2000 रुपये के बैंक नोटों के लिए जमा/ विनिमय सुविधा प्रदान करने की सलाह दी गई थी। विनिमय सुविधा आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों (आरओ) में भी उपलब्ध कराई गई थी।
बैंकों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 19 मई, 2023 तक प्रचलन में मौजूद रुपये 2000 बैंक नोटों के कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये में से 3.42 लाख करोड़ रुपये वापस प्राप्त हो गए हैं और केवल 0.14 लाख करोड़ रुपये ही प्रचलन में हैं। 29 सितम्बर, 2023 को कारोबार बंद हुआ। इस प्रकार 19 मई, 2023 तक प्रचलन में मौजूद 2000 रुपये के बैंक नोटों में से 96 फीसदी वापस आ गए हैं।
7 अक्टूबर के बाद भी 2000 के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे
केंद्रीय बैंक ने कहा कि आठ अक्टूबर, 2023 से प्रभावी 2000 रुपये के बैंक नोटों को शाखाओं में जमा/विनिमय बंद कर दिया जाएगा। एक बार में 20,000/- की सीमा तक 2000 रुपये के बैंक नोटों का आदान-प्रदान जारी रखा जा सकता है। हालांकि 2000 रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। जनता को सलाह दी जाती है कि वे बिना किसी देरी के 2000 रुपये के बैंक नोट जमा/बदलें।
31 मार्च को चलन में मौजूद 2000 के नोट का कुल मूल्य 3.62 लाख करोड़ रुपये था
गौरतलब है कि 31 मार्च, 2023 को चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट का कुल मूल्य 3.62 लाख करोड़ रुपये था, जो 19 मई, 2023 को इन्हें वापस लिए जाने की घोषणा के समय घटकर 3.56 लाख करोड़ रुपये हो गया था। आरबीआई ने लोगों से 2000 हजार रुपये के नोट को 30 सितम्बर, 2023 तक बैंकों में जमा कराने या अन्य मूल्य वर्ग के नोट के साथ बदलवाने का अनुरोध किया था।