Site icon hindi.revoi.in

रिपोर्ट में दावा : इजराइल के हवाई हमले में मारा गया हमास का संस्थापक सदस्य  

Social Share

तेल अवीव, 11 अक्टूबर। इजराइल में पिछले सप्ताहांत के विनाशकारी हमलों के पीछे के आतंकी संगठन हमास के संस्थापक सदस्यों में से एक के गाजा पर इजराइली हमले में मारे जाने की खबर है। इजराइल के KAN सार्वजनिक प्रसारक ने फलस्तीनी रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि अब्द अल-फतह दुखन, जिसे ‘अबू ओसामा’ के नाम से जाना जाता है, मध्य गाजा में मंगलवार को नुसीरत में बमबारी के दौरान मारा गया।

दुखन की मौत की रिपोर्ट इजराइल के यह कहने के एक दिन बाद आई है कि उसने गाजा पर ड्रोन हमलों में हमास के अर्थव्यवस्था मंत्री और समूह के पोलित ब्यूरो के एक अन्य वरिष्ठ सदस्य को मार गिराया है।

अल-नुसैरात शरणार्थी शिविर में एक स्कूल प्रिंसिपल दुखन दिसम्बर 1987 में गाजा में मुस्लिम ब्रदरहुड की बैठक में उपस्थित लोगों में से थे। इसी बैठक में सदस्यों ने इजरायल के कब्जे के लिए उग्रवादी विरोध पर सहमति व्यक्त की थी और  समूह के चार्टर को लिखा गया था, जो इजराइल के विनाश का आह्वान करता है।

गौरतलब है कि हमास के हमले के जवाब में इजराइल ने युद्ध की घोषणा कर दी है और पूरे इलाके में भयंकर तनाव है। इजराइल गाजा में हमले कर रहा है। इजराइली युद्धक विमान गाजा पर लगातार बमबारी कर रहे हैं। इजराइली सेना ने मंगलवार को कहा कि सीरिया से भी गोले दागे गए, जिसका सेना ने जवाब दिया। इसके अलावा लेबनान में हिजबुल्ला ने भी इजराइल पर रॉकेट दागे हैं।

इजराइल ने गाजा में भोजन, ईंधन और दवाओं की आपूर्ति पर रोक लगा दी है और सीमा के पास हवाई हमले के बाद मिस्र से एकमात्र पहुंच मंगलवार को बंद हो गई। युद्ध में दोनों ओर के कम से कम 1,900 लोगों की मौत हो गई है। मृतक संख्या और बढ़ने की आशंका है।

इस बीच हमास के साथ युद्ध में इजराइल को मजबूती प्रदान करने के लिए आधुनिक अमेरिकी हथियारों और उपकरणों की पहली खेप इजराइल पहुंच चुकी है और इस जंग के और लंबा खिंचने के आसार हैं।

Exit mobile version