Site icon hindi.revoi.in

माउंट एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही संतोष यादव इस वर्ष आरएसएस के दशहरा समारोह में मुख्य अतिथि होंगी

Social Share

नागपुर, 15 सितम्बर। माउंट एवरेस्ट विजेता ख्यातिनाम पर्वतारोही संतोष यादव नागपुर में पांच अक्टूबर को प्रस्तावित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वार्षिक दशहरा समारोह में मुख्य अतिथि होंगी। यह सम्मान पाने वाली वह पहली महिला होंगी। इस वार्षिक विजयादशमी उत्सव में आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत का उद्बोधन होगा।

आरएसएस ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया, ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वार्षिक विजयादशमी उत्सव 5 अक्तूबर, 2022 को नागपुर में सम्पन्न होगा। इस उत्सव में मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध पर्वतारोही पद्मश्री संतोष यादव जी होंगी।’ आरएसएस ने बताया कि इस कार्यक्रम को सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत संबोधित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में रेवाड़ी जिले के गांव जोनियावास की रहने वाली 54 वर्षीया पर्वतारोही संतोष यादव दो बार माउंट एवरेस्ट (8,848 मीटर) फतह कर चुकी हैं। उन्होंने वर्ष 1992 में पहली बार और फिर 1993 में दूसरी बार माउंट एवरेस्ट फतह किया। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में तैनात संतोष यादव को 2000 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

वस्तुतः आरएसएस पारंपरिक तौर पर विजयादशमी उत्सव में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने वाले प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित करता है। इस कड़ी में पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत प्रणब मुखर्जी, शिव नादर, नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, वीके सारस्वत, बाबा निर्मल दास सरीखी ख्यातिनाम हस्तियां हाल के वर्षों में विजयादशमी उत्सव की शोभा बढ़ा चुकी हैं।

Exit mobile version