Site icon hindi.revoi.in

मलयालम सिनेमा के ख्यातिनाम अभिनेता मोहनलाल को मिला दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

Social Share

नई दिल्ली, 23 सितम्बर। मलयालम सिनेमा के ख्यातिनाम अभिनेता मोहनलाल को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के तहत दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रीय राजधानी के विज्ञान भवन में मंगलवार को आयोजित समारोह में मोहनलाल को भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया।

सिनेमा मेरी आत्मा की धड़कन, जो मेरी कला व रचनात्मकता को प्रेरित करता है

मोहनलाल ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा कि सिनेमा उनकी आत्मा की धड़कन है, जो उनकी कला और रचनात्मकता को प्रेरित करता है। उन्होंने कहा, ‘मुझे इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान को प्राप्त करके अपार गर्व और विनम्रता का अनुभव हो रहा है। मलयालम सिनेमा का प्रतिनिधित्व करते हुए, मैं सबसे कम उम्र के पुरस्कार विजेता और सीमित साधनों से आने वाले केवल दूसरे व्यक्ति के रूप में सम्मानित होने पर अत्यंत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह क्षण केवल मेरा नहीं, बल्कि पूरे मलयालम सिनेमा समुदाय का है।’

उन्होंने इस पुरस्कार को मलयालम सिनेमा की विरासत, रचनात्मकता और सहनशीलता के प्रति एक सामूहिक सम्मान बताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके लिए जादुई और पवित्र क्षण है और उन्होंने इसे मलयालम सिनेमा के सभी महान कलाकारों, उद्योग और केरल के दर्शकों को समर्पित किया, जिन्होंने वर्षों से उनकी कला को स्नेह और समझ के साथ पोषित किया।

कुमारन आशान की एक पंक्ति का उल्लेख करते हुए मोहनलाल ने कहा, “‘यह फूल केवल धूल में नहीं गिरे, बल्कि जीवन को सुंदरता के साथ जिया।’ यह पुरस्कार उन सभी कलाकारों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने अपनी प्रतिभा और मेहनत से सिनेमा में अमिट छाप छोड़ी।” उन्होंने भारत सरकार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और निर्णायक मंडल का धन्यवाद भी किया।

दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च पुरस्कार है, जो उन कलाकारों को दिया जाता है, जिन्होंने भारतीय सिनेमा को दिशा और आकार देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 के भारतीय सिनेमा में उत्कृष्टता को मान्यता देने के लिए घोषित किए गए थे। यह समारोह राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) द्वारा आयोजित किया गया और फीचर फिल्म श्रेणी के लिए केंद्रीय जूरी की अध्यक्षता अशुतोष गोवारिकर ने की।

इस आयोजन में भारतीय सिनेमा की कलात्मक और तकनीकी उपलब्धियों को मान्यता दी गई। अभिनेता मोहनलाल का सम्मान मलयालम सिनेमा के वैश्विक और सांस्कृतिक प्रभाव को भारतीय फिल्म परिदृश्य में उजागर करता है और इसकी महत्ता को और बढ़ाता है।

शाहरुख संग बैठीं नजर आईं रानी मुखर्जी

इवेंट में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी साथ बैठे दिखाई दिए। शाहरुख जहां ऑल ब्लैक लुक में नजर आए वहीं रानी मुखर्जी ने ब्राउन रंग की साड़ी में शाइन किया। शाहरुख को जवान के ‘जवान’ फिल्म के लिए तो वहीं रानी को ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए सम्मानित किया गया। शाहरुख-रानी के ही साथ विक्रांत मैसी भी बैठे दिखे। ऑफ ह्वाइट सूट में उनका डैशिंग अंदाज भी फैंस का दिल जीत गया. इन्हें फिल्म 12वीं फेल के लिए चुना गया है।

गुजराती फिल्म वश के लिए जानकी बोड़ीवाला को राष्ट्रीय पुरुस्कार से नवाजा गया। उन्होंने इसके हिन्दी रीमेक शैतान में भी अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाया था।

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2025 विजेताओं की सूची इस प्रकार है। इन पुरस्कारों की घोषणा एक अगस्त को कर दी गई थी।

मेन कैटेगरी

क्षेत्रीय भाषाओं की सर्वश्रेष्ठ फिल्में

तकनीकी और अन्य कैटेगरीज

नॉन-फीचर फिल्म कैटेगरी

Exit mobile version