Site icon hindi.revoi.in

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि में खुदाई के दौरान मिले मंदिर के अवशेष, चंपत राय ने शेयर की तस्वीर

Social Share

लखनऊ, 13 सिंतबर। अयोध्या में रामजन्मभूमि पर श्रीराम मंदिर का निर्माण अब अपने आखिरी चरण में है। इस दौरान खुदाई में प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं। जिसके बारे में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ट्वीट पर जानकारी दी। उन्होंने एक फोटो शेयर की जिसमें ये अवशेष इकट्ठा करके रखे गए हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि श्रीरामजन्मभूमि पर खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष। इसमें अनेकों मूर्तियाँ और स्तंभ शामिल हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय द्वारा शेयर की तस्वीर में प्राचीन मूर्तियों के अवशेष, प्राचीन मंदिर के स्तंभ, शिवलिंग के अवशेष और अन्य पत्थर शामिल हैं। ये सभी अवशेष मंदिर परिसर में सुरक्षित रखे गए हैं। रामलला के दर्शन करने आने वाले भक्तों को इन अवशेषों को देखने का भी मौका दिया जाता है। पत्थरों पर नक्काशी दिखाई दे रही है। स्तंभों पर भी नक्काशी के साथ प्रतिमाएं बनी दिख रही हैं। हालांकि इससे अधिक इन अवशेषों के बारे में कोई जानकारी अभी नहीं दी गई है।

आपको बता दें कि देश और दुनिया के करोड़ों रामभक्‍तों का इंतजार अब बस खत्‍म ही होने वाला है। अयोध्‍या में भव्‍य श्रीराम मंदिर अपना अंतिम रुप ले चुका है, तारीख भी तय है, मुख्‍य अतिथि भी तय हैं और तैयारियां भी पूरी हैं। बस अब इंतजार है रामलला की एक झलक पाने का है। दरअसल, श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा जनवरी 2024 में प्रस्तावित है। मंदिर की सुरक्षा व्‍यवथा को देखते हुए विशेष सुरक्षा बल की पहली टीम रामनगरी पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि टीम के 280 जवान श्रीरामजन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

Exit mobile version