Site icon hindi.revoi.in

यादें शेष : बप्पी दा के निधन पर बोले कैलाश खेर- पिछले कुछ माह से वो बिल्कुल बोल नहीं पा रहे थे

Social Share

मुबंई, 16 फरवरी। फिल्म जगत के मशहूर सिंगर Bappi Lahiri के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक में डूबी हुई है। अपनी जानकारी के लिए बता दें बप्पी दा 70 के दशक से म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े थे। उन्होंने अपने लंबे करियर में जनता को रॉक और डिस्को म्यूजिक से रूबरू करवाया, साथ ही कई बढ़िया गानों को कंपोज भी किया। आज उनके निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री शोक पसरा हुआ है। इस बीच सिंगर कैलाश खेर ने एक न्यूज चैनल से बता की।

बातचीत के दौरान कैलाश खेर ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से बप्पी दा का स्वाथ्य काफी खराब चल रहा था। उन्होंने कहा, ‘एक दो महीने से तो बिल्कुल भी बोल नहीं पा रहे थे। 6-7 महीने से तो उनकी हालत ठीक नहीं थी। यह तो अच्छा हुआ कि परमात्मा ने कम से कम उनके दर्द को हर लिया था। मल्टी ऑर्गन फेल्यॉर होता है, तो इंसान बोल भी नहीं पाता है न। ज्यादातर वक्त तो उनका अस्पताल में ही गुजरता था।’

इसके साथ ही कैलाश ने कहा, ‘मैंने बप्पी दा के लिए बहुत गाया है। हमारी कई मुलाकातें रही हैं। हालांकि गाने से भी बढ़कर हमारा एक और रिश्ता था। वे मेरे ससुराल पक्ष की तरफ से हैं। दरअसल जुहू में उनके बंगले से सटकर ही दूसरा घर मेरी पत्नी का मायका है। जिसकी वजह से वो मुझे वो थोड़ा और प्यार किया करते थे। जब भी मुलाकात होती तो कहते, तुम तो हमारा दामाद है। मिलनसार तो ऐसे कि आप कभी सोच ही नहीं सकते हैं कि पहली बार मुलाकात हुई हो।’

बप्पी लहरी के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कैलाश कहते हैं, “जब ‘अल्लाह के बंदे’ हिट हुआ था, तब उसके बाद बप्पी दा के लिए मैंने बहुत गाने गाए थे। काफी गानें हमने साथ में कंपोज भी किए थे। पहली मुलाकात में उन्होंने मुझसे एक ही बात कही थी, वो यह थी कि तुम ब्लेस्ड सिंगर हो। गायक तो बहुत होते हैं, जो सीख कर आते हैं, लेकिन तुम पर महादेव की बहुत कृपा है। उस वक्त तो मैंने सिर्फ उनका नाम ही सुना था। लेकिन उनसे मिलकर उन्होंने मुझे इतना प्यार दिया, वो मैं बयां भी नहीं कर सकता हूं।”

Exit mobile version