भोपाल, 4 मई। कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के गरीब मजदूर परिवारों को बड़ी राहत मिली, जब राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को 16,844 हितग्राहियों के खातों में 379 करोड़ रुपये अंतरित किए गए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां असंगठित क्षेत्र के गरीब मजदूर परिवारों को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गरीबों का हित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता में है। गरीब मजदूर वर्ग को संकट के समय संबल देने के लिए ही यह योजना बनाई गई है। कार्यक्रम में श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह भी वर्चुअली शामिल हुए।
शिवराज ने कहा कि इस कठिन समय में संबल योजना के सभी हितग्राहियों को आर्थिक मदद के साथ तीन माह का नि:शुल्क राशन भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। संबल योजना गरीबों की ताकत है।
गौरतलब है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के गरीब श्रमिक परिवारों के सदस्यों की मृत्यु, अपंगता, आंशिक अपंगता की स्थिति में परिवारवालों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना की शुरुआत से अब तक विगत तीन वर्षों में 2,44,844 हितग्राहियों और उनके परिजनों के खातों में 2,286 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की जा चुकी है।