Site icon Revoi.in

वेतनभोगियों की बल्ले-बल्ले : अब 7 लाख रुपये सालाना कमाई पर नहीं लगेगा टैक्स

Social Share

नई दिल्ली, 1 फरवरी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में लगभग हर वर्ग को खुश करने की कोशिश की। वेतनभोगियों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए सरकार ने खजाना खोल दिया। पिछले नौ वर्षों से टैक्स स्लैब में बदलाव का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। अब सालाना सात लाख रुपये कमाने वाले व्यक्ति को कर नहीं देना होगा। इससे कर्मचारी और छोटे व्यापारी वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी।

वित्त मंत्री ने वेतनभोगियों के लिए बड़ा एलान किया। अब सात लाख रुपये सालाना कमाने वाले को कोई टैक्‍स नहीं देना होगा। निजी टैक्स में पांच अहम घोषणाएं की गई हैं। नए टैक्स सिस्टम में छूट सीमा सात लाख की गई है। इसका मतलब यह होगा –

बुजुर्गों के लिए खुशखबरी

वरिष्ठ नागरिक खाता योजना (Senior Citizen Account Scheme) की सीमा 4.5 लाख रुपये से 9 लाख की जाएगी। इसका मतलब यह है कि सीनियर सिटीजन पर इस स्कीम में अधिकतम 4.5 लाख की जगह 9 लाख रुपये तक जमा करवा सकेंगे। वहीं, संयुक्त खाते में अधिकतम जमा रकम की सीमा बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दी गई है।

महिलाओं के लिए बड़ा एलान