नई दिल्ली, 1 फरवरी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में लगभग हर वर्ग को खुश करने की कोशिश की। वेतनभोगियों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए सरकार ने खजाना खोल दिया। पिछले नौ वर्षों से टैक्स स्लैब में बदलाव का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। अब सालाना सात लाख रुपये कमाने वाले व्यक्ति को कर नहीं देना होगा। इससे कर्मचारी और छोटे व्यापारी वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी।
#Budget2023WithSansadTV | Personal #IncomeTax for the hardworking middle class
Currently, those with an income of Rs 5 lakhs do not pay any income tax and I proposed to increase the rebate limit to Rs 7 lakhs in the new tax regime: FM @nsitharaman
#BudgetSession #Budget2023 pic.twitter.com/PNCM2CaVZw— SansadTV (@sansad_tv) February 1, 2023
वित्त मंत्री ने वेतनभोगियों के लिए बड़ा एलान किया। अब सात लाख रुपये सालाना कमाने वाले को कोई टैक्स नहीं देना होगा। निजी टैक्स में पांच अहम घोषणाएं की गई हैं। नए टैक्स सिस्टम में छूट सीमा सात लाख की गई है। इसका मतलब यह होगा –
- नौ लाख आय वालों को केवल 45 हजार रुपये टैक्स देना होगा।
- 15 लाख कमाने वाले को अब 1.5 लाख टैक्स देना होगा। 20 प्रतिशत का फायदा हुआ।
#Budget2023WithSansadTV | I propose to change the tax structure in this regime by reducing the number of slabs to five & increasing the tax exemption limit to 3 lakhs: FM @nsitharaman#AmritKaalBudget #UnionBudget2023 #Budget2023 pic.twitter.com/3zFY4AR4rt
— SansadTV (@sansad_tv) February 1, 2023
बुजुर्गों के लिए खुशखबरी
वरिष्ठ नागरिक खाता योजना (Senior Citizen Account Scheme) की सीमा 4.5 लाख रुपये से 9 लाख की जाएगी। इसका मतलब यह है कि सीनियर सिटीजन पर इस स्कीम में अधिकतम 4.5 लाख की जगह 9 लाख रुपये तक जमा करवा सकेंगे। वहीं, संयुक्त खाते में अधिकतम जमा रकम की सीमा बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दी गई है।
मध्य वर्ग को ठोस लाभ पहुंचाने के लिए व्यक्तिगत आयकर में प्रमुख घोषणाएं
💠7 लाख रुपए तक की आय वाले व्यक्तियों को नई कर व्यवस्था में कोई आयकर नहीं चुकाना पड़ेगा
💠कर छूट सीमा बढ़ाकर 3 लाख रुपए की गई
विवरणः https://t.co/CigJYrms8d#AmritKaalBudget | #Budget2023 pic.twitter.com/oaQzG77g6h
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2023
महिलाओं के लिए बड़ा एलान
- दो साल के लिए महिला सम्मान बचत पत्र नाम से एक नई लघु बचत योजना का एलान। इसमें 2 लाख रुपये तक महिलाएं और लड़कियां पैसा जमा कर सकेंगी और इस पर 7.5 प्रतिशत का निश्चित ब्याज मिलेगा। इसमें आंशिक रूप से निकालने का भी विकल्प होगा।
- वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख रुपये की जाएगी।
- ग्रीन क्रेडिट कार्ड का नोटिफिकेशन जल्द होगा और डिजिलॉक में सुविधाएं बढ़ेंगी। 47 लाख युवाओं को तीन साल तक भत्ता मिलेगा।
- क्रेडिट गारंटी योजना के लिए नौ हजार करोड़ का प्रावधान।
- MSME के ब्याज में एक फीसदी की छूट की घोषणा।