Site icon hindi.revoi.in

अफजाल अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत – गैंगस्टर एक्ट मामले में दोषसिद्धि पर सशर्त लगाई रोक, संसद सदस्यता होगी बहाल

Social Share

नई दिल्ली, 14 दिसम्बर। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को 2007 गैंगस्टर एक्ट मामले में पूर्व बसपा सांसद अफजाल अंसारी की  दोषसिद्धि पर शर्तों के साथ रोक लगा दी है। सजा सुनाए जाने के समय अफजाल उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद थे। अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उनकी संसद सदस्यता एक बार फिर बहाल हो सकती है।

लोकसभा में वोट नहीं डालेंगे और न ही भत्ता लेंगे, सिर्फ कार्यवाही में भाग ले सकते हैं

सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ ने बहुमत के फैसले में कहा कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व सांसद अंसारी लोकसभा में अपना वोट नहीं डालेंगे और न ही कोई भत्ता प्राप्त करेंगे, लेकिन सदन की कार्यवाही में भाग ले सकते हैं।

हाईकोर्ट को निर्देश – 30 जून, 2024 तक आपराधिक अपील का करें निबटारा 

शीर्ष अदालत ने इ पूर्व सांसद की दोषसिद्धि और सजा के खिलाफ उनकी आपराधिक अपील का निबटारा 30 जून, 2024 तक करने का इलाहाबाद उच्च न्यायालय को निर्देश भी दिया। शीर्ष अदालत ने 31 अक्टूबर को मामले में अपनी दोषसिद्धि को निलंबित करने की मांग करने वाली अंसारी की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

गौरतलब है कि वर्ष 2029 में सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर बसपा के टिकट पर लड़े अफजाल ने तत्कालीन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को हरा दिया था। अफजाल अंसारी को गाजीपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में दोषी करार देते हुए चार वर्ष की सजा सुनाई थी।

इस मामले में अफजाल की अपील पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 24 जुलाई को दोषसिद्धि को निलंबित करने से इनकार कर दिया, लेकिन मामले में अंसारी को जमानत दे दी। गाजीपुर की विशेष अदालत ने 29 अप्रैल को 2007 के गैंगस्टर एक्ट मामले में अंसारी और उनके भाई पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को दोषी ठहराया था। अफजाल अंसारी को चार वर्ष जेल की सजा सुनाते हुए मुख्तार अंसारी को 10 साल कैद की सजा सुनाई गई।

दोनों भाइयों पर 29 नवम्बर, 2005 को गाजीपुर के तत्कालीन भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या और 1997 में वाराणसी के व्यापारी नंद किशोर रूंगटा के अपहरण और हत्या के सिलसिले में यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। अपहरण-हत्या मामले में दोषी ठहराए जाने और सजा सुनाए जाने के बाद अफजल अंसारी को एक मई को लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

Exit mobile version