Site icon hindi.revoi.in

कोरोना से राहत : रेलवे शुरू करने जा रही त्यौहार स्पेशल ट्रेनें, विशेष किराए के साथ आरक्षण प्रारम्भ

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 18 जून। कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ने के साथ थम से गए ट्रेनों के पहिए अब हालात सुधरने के साथ फिर रफ्तार पकड़ने लगे हैं। इस क्रम में भारतीय रेलवे के भिन्न जोनों से संचालित ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही हैं तो कई अन्य ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की जा रही है।

पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न रूटों पर पांच जोड़ी त्यौहार स्पेशल ट्रेनों के फेरों में विस्तार भी किया है। इनमें कई ट्रेनों की बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है। हालांकि इन ट्रेनों में सफर के लिए विशेष किराया देना होगा।

रेलवे द्वारा जारी नई समय सारिणी के अनुसार ट्रेन संख्या 06337/06338 ओखा-एर्नाकुलम जंक्शन (द्वि साप्ताहिक) त्यौहार स्पेशल विशेष किराए के साथ पांच जुलाई से आठ नवम्बर 2021 तक हर सोमवार और शनिवार चलेगी। ट्रेन संख्या 02645/02646 इंदौर-कोचुवेली (साप्ताहिक) त्यौहार स्पेशल भी विशेष किराए के साथ पांच जुलाई से आठ नवम्बर तक हर सोमवार और शनिवार संचालित की जाएगी।

ट्रेन संख्या 06734/06733 ओखा-रामेश्वरम (साप्ताहिक) त्यौहार स्पेशल विशेष किराए के साथ छह जुलाई से नौ नवम्बर तक हर मंगलवार चलेगी। ट्रेन संख्या 06054 बीकानेर-मुदरै जं (साप्ताहिक) त्यौहार स्पेशल चार जुलाई से सात नवम्बर तक हर रविवार चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 06053 मुदरै जंक्शन-बीकानेर स्पेशल एक जुलाई से चार नवम्बर तक हर गुरुवार चलेगी।

ट्रेन संख्या 06068 जोधपुर-चेन्नई एग्मोर त्योहार स्पेशल विशेष किराए के साथ पांच जुलाई से आठ नवम्बर तक हर सोमवार सर्विस देगी और ट्रेन संख्या 06067 चेन्नई एग्मोर-जोधपुर त्योहार स्पेशल तीन जुलाई से छह नवम्बर तक हर शनिवार चलेगी।

दूसरी तरफ यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए ट्रेन संख्या 02645/46 इंदौर-कोचुवेली साप्ताहिक त्‍योहार विशेष ट्रेन के फेरों को 8 नवंबर, 2021 तक बढ़ा दिया गया है।

Exit mobile version