Site icon Revoi.in

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के परिवार को फिर मिली धमकी, मुंबई पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Social Share

मुंबई, 5 अक्टूबर। देश के बड़े उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन मुकेश अंबानी के परिवार को एक बार फिर धमकी दी गई है। इस घटना को अपराध मानते हुए मुंबी के डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मुंबई पुलिस ने बुधवार को बताया कि सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के लैंडलाइन नंबर पर आज दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर एक अनजान नंबर से फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने अस्पताल को उड़ाने और अंबानी परिवार के कुछ सदस्यों के नाम पर धमकी दी है। एक पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हमें अस्पताल से शिकायत मिली है और हम इसकी जांच शुरू कर रहे हैं।’

गौरतलब है कि इसके पहले भी अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी। तब मुंबई पुलिस के अनुसार ऐसे ही रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के डिस्प्ले नंबर पर धमकी भरे आठ फोन कॉल किए गए थे। वहीं कॉलर ने धमकी देते हुए कहा था कि अंबानी के पूरे परिवार को सिर्फ तीन घंटे के भीतर खत्म कर दिया जाएगा।

पिछले वर्ष भी मिली थी धमकी

पिछले वर्ष मुंबई में मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर 20 जिलेटिन स्टिक वाली एक कार भी बरामद हुई थी। वहीं इसमें एक नोट भी मिला था, जिसमें  मुकेश और उनकी पत्नी नीता अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली थी। वहीं उनके निवास एंटीलिया के पास पाए गए एक अन्य एसयूवी के अंदर कुछ नंबर प्लेट्स भी मिली थीं और ये नंबर प्लेट्स अंबानी की सुरक्षा में लगी गाड़ियों की नंबर प्लेट से भी मिलती जुलती पाई गई थीं।