Site icon hindi.revoi.in

रिलायंस फाउंडेशन ओडिशा ट्रेन हादसे के प्रभावित परिवारों को देगा मुफ्त राशन और नौकरी

Social Share

नई दिल्ली, 5 जून। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की परोपकारी शाखा, रिलायंस फाउंडेशन ने ओडिशा ट्रेन हादसे से प्रभावित लोगों के लिए सोमवार को कई राहत उपायों की घोषणा की। इन उपायों में प्रभावित परिवारों को छह महीने तक मुफ्त राशन और जरूरत पड़ने पर मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देना शामिल है।

गौरतलब है कि देश के बड़े उद्योगपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने भी रविवार को मदद का हाथ बढ़ाते हुए घोषणा की थी कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है, उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडानी समूह उठाएगा।

अब रिलायंस फाउंडेशन ने जियो-बीपी नेटवर्क के माध्यम से घटना की वजह से राहत कार्य में लगी एंबुलेंस को मुफ्त ईंधन, घायलों को मुफ्त दवाएं और अस्पताल में भर्ती घायलों के लिए निःशुल्क उपचार मुहैया कराने की घोषणा की है। फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि रिलायंस स्टोर्स के माध्यम से प्रभावित परिवारों को अगले छह महीनों के लिए आटा, चीनी, दाल, चावल, नमक और खाद्य तेल की आपूर्ति की जाएगी।

प्रभावित लोगों को समर्थन देने के लिए 10 सूत्री कार्यक्रम की घोषणा

फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा, ‘हम त्रासदी के कारण हुई पीड़ा को कम नहीं कर सकते, लेकिन हम शोक संतप्त परिवारों को जीवन में फिर से खड़े होने और भविष्य के लिए तैयार करने में उनकी मदद करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से प्रभावित लोगों को अपना अटूट समर्थन देने के लिए 10 सूत्री कार्यक्रम की घोषणा कर रहे हैं।’

गौतम अडानी ने बढ़ाया मदद का हाथ : ‘ओडिशा रेल हादसे में जिन बच्चों ने अभिभावक खोए, उन्हें हम पढ़ाएंगे’

फाउंडेशन जरूरत पड़ने पर मृतक के परिवार के एक सदस्य को जियो और रिलायंस रिटेल के जरिए रोजगार के अवसर मुहैया कराएगा। वह भावनात्मक और मनोसामाजिक मदद के लिए परामर्श सेवाएं भी देगा तथा हादसे की वजह से विकलांग हुए लोगों की मदद करेगा और उन्हें ह्वीलचेयर और कृत्रिम अंगों की सहायता प्रदान करेगा।

फाउंडेशन दुर्घटना से प्रभावित ग्रामीण परिवारों को वैकल्पिक आजीविका सहायता के तहत गाय, भैंस, बकरी और मुर्गी जैसा पशुधन भी प्रदान करेगा। साथ ही, उन महिलाओं के लिए माइक्रो फाइनेंस और प्रशिक्षण के अवसर प्रदान किए जाएंगे, जिन्होंने अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य को खो दिया है। बयान में कहा गया है कि शोकग्रस्त परिवार के सदस्य को एक साल के लिए मुफ्त मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।

Exit mobile version