मुंबई, 28 अप्रैल। उम्मीद से बेहतर आय की रिपोर्ट के बाद हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज एवं निजी बैंकों के शेयरों में तेज उछाल और विदेशी कोषों की लिवाली से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार दो दिनों की गिरावट से उबरने में सफल रहे। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स जहां 1006 अंक उछलकर फिर 80 हजार के स्तर को पार कर गया वहीं एनएसई निफ्टी में 289 अंकों की जोरदार उछाल देखने को मिली।
सेंसेक्स 80,218.37 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,005.84 अंक यानी 1.27 प्रतिशत उछलकर 80,218.37 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,109.35 अंक बढ़कर 80,321.88 अंक पर पहुंच गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 23 के शेयर लाभ में रहे जबकि सात में नुकसान दर्ज किया गया।
निफ्टी में 289.15 अंकों की बढ़त
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 289.15 अंक यानी 1.20 प्रतिशत बढ़कर 24,328.50 पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 39 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 11 में गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई में कुल बाजार पूंजीकरण में 4.45 लाख करोड़ की बढ़ोतरी
देखा जाए तो घरेलू बाजार ने पिछले सप्ताह के आखिरी दो दिनों में हुए नुकसान की भरपाई कर ली है, जो पहलगाम हमलों के कबाद सीमा पर तनाव के कारण हुआ था। सोमवार को शेयर बाजार में लौटी रौनक का यह नतीजा रहा कि बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 4.45 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 426.03 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
निफ्टी आईटी को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद
निफ्टी आईटी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी ऑटो, पीएसयू बैंक, मेटल, फार्मा, रियल्टी, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में एक से तीन तक की बढ़त देखी गई।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 5.26 फीसदी की तेजी
वस्तुतः रिलायंस इंडस्ट्रीज ने चौथी तिमाही में अनुमान से अधिक लाभ दर्ज करने के बाद 5.26 फीसदी की बढ़त हासिल की, जो इसके खुदरा और डिजिटल बिज़नेस में मजबूत प्रदर्शन के कारण हुआ। सिर्फ रिलायंस के प्रदर्शन ने सेंसेक्स की तेजी में लगभग 300 अंकों का योगदान दिया। दिग्गज कम्पनी की मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ में 2.4 प्रतिशत वृद्धि बाजार अनुमानों से अधिक है।
इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में भी 2.29 प्रतिशत की तेजी देखी गई। एसएमएल इसुजु का 555 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की घोषणा से महिंद्रा के शेयरों में लिवाली का जोर रहा जबकि एसएमएल इसुजु लिमिटेड के शेयरों में 10 प्रतिशत की गिरावट आई।
बैंकों के शेयरों में भी दिखी अच्छी बढ़त
वहीं सन फार्मा, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टूब्रो और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी चढ़कर बंद हुए। दूसरी तरफ, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में गिरावट का रुख देखने को मिला।
FII ने पिछले सप्ताह 17,425 करोड़ रुपये का निवेश किया
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,952.33 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी। विदेशी निवेशकों ने पिछले सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में 17,425 करोड़ रुपये का निवेश किया। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार अनुकूल वैश्विक संकेतों और मजबूत घरेलू वृहद-आर्थिक आंकड़ों के साथ एफआईआई का निवेश बढ़ा है।
कच्चे तेल की कीमतें 67 डॉलर प्रति बैरल से नीचे
उधर कच्चे तेल की कीमतें सोमवार को 67 डॉलर प्रति बैरल से नीचे कारोबार कर रही थीं, जिससे मुद्रास्फीति की चिंता कम हो गई। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत गिरकर 66.74 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 63.34 डॉलर पर था। तेल की कम कीमतें भारत के लिए अनुकूल हैं, जो एक प्रमुख तेल आयातक है, जिससे चालू खाते और मुद्रास्फीति पर दबाव कम करने में मदद मिलती है।

