Site icon hindi.revoi.in

अक्षरा सिंह का गाना ‘पतली गली से निकल’ रिलीज, फैंस कर रहे हैं खूब पसंद

Social Share

मुंबई, 15 अप्रैल। बॉलीवुड अभिनेत्री अक्षरा सिंह का गाना ‘पतली गली से निकल’ रिलीज हो गया है। अक्षरा सिंह का नया गाना ‘पतली गली से निकल’ रिलीज हो गया है। इस गाने को अक्ष्ररा ने अपने यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है, जिसने धमाल मचा दिया है। इस गाने को अक्षरा ने खुद ही गाया है और परफॉर्म भी किया है। इसके म्यूजिक वीडियो में अमरजीत फोगाट नज़र आ रहे हैं।

वीडियो में अक्षरा काफी खूबसूरत और ग्लैमरस अंदाज में दिखाई दे रही हैं, जिसमें उनके कई तरह के अलग-अलग लुक देखे जा सकते हैं। साथ ही अमरजीत के साथ उनकी केमेस्ट्री भी शानदार है। इस गाने में अक्षरा का बोल्ड एंड ग्लैमर्स लुक देखने को मिल रहा है ।गाने को जाहिद विनायक ने लिखा है। वही इसका म्यूजिक विनय विनायक ने दिया है।

अक्षरा सिंह का ये नया गाना आते से लोगों के बीच काफी तेजी से वायरल होता जा रहा है। “पतली गली से निकल” अक्षरा का ये नया गाना 12 अप्रैल को रिलीज हुआ है। रिलीज के कुछ समय में ही गाने को लोगों का काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है। इस गाने में अक्षरा का बोल्ड और ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा है। गाने को जाहिद विनायक ने इसको लिखा है। वहीं इसका म्यूजिक विनय विनायक ने दिया है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

Exit mobile version