Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली : रेखा गुप्ता ने एलजी वीके सक्सेना से की मुलाकात, पेश किया सरकार बनाने का दावा

Social Share

नई दिल्ली 19 फरवरी। दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार की रात भाजपा के अन्य नेताओं के साथ राजभवन जाकर दिल्ली के उप राज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। एलजी सक्सेना ने रेखा गुप्ता का दावा स्वीकार करते हुए उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर दिया।

दिल्ली एलजी सक्सेना ने रेखा गुप्ता को सरकार बनाने का निमंत्रण देने के बाद एक्स पर लिखा, ‘दिल्ली विधानसभा में भाजपा विधायक दल की नेता रेखा गुप्ता ने राज निवास में माननीय उप राज्यपाल श्री वी.के. सक्सेना से मुलाकात की और दिल्ली की नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। उप राज्यपाल ने दावा स्वीकार कर लिया और उन्हें नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया।’

रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण आज

रेखा गुप्ता गुरुवार को अपराह्न रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगी। भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी कैबिनेट के सहयोगी मंत्रीगण, एनडीए शासित कई राज्यों व सीएम व डिप्टी सीएम सहित लगभग 30 हजार लोग इस समारोह के साक्षी बनेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने रेखा गुप्ता को दी बधाई

इस बीच दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने रेखा गुप्ता को बधाई देते हुए X पर लिखा, ‘दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता जी को बहुत बहुत बधाई। मैं उम्मीद करता हूं कि दिल्ली की जनता को किए गए सारे वादे वे पूरे करेंगी। दिल्ली की जनता के विकास और भले के हर कार्य में हम उन्हें सहयोग करेंगे।’

कार्यवाहक सीएम आतिशी ने भी दी बधाई

वहीं दिल्ली की कार्यवाहक सीएम और ‘आप’ नेता आतिशी ने कहा, ‘मैं रेखा गुप्ता को सीएम बनने के लिए बधाई देती हूं। मुझे उम्मीद है कि भाजपा दिल्ली की जनता से किए गए सभी वादे पूरे करेगी। मैं ‘आप’ की ओर से कहना चाहूंगी कि हमारी पार्टी यहां के विकास कार्यों के लिए भाजपा को अपना समर्थन देने के लिए हमेशा तैयार है…वह दिल्ली की चौथी सीएम होंगी और यह बहुत अच्छी बात है कि महिलाएं राजनीति में बड़े उत्साह के साथ दिखाई दे रही हैं।’

Exit mobile version