Site icon hindi.revoi.in

श्रीनगर-कटरा के बीच आज से शुरू होंगी वंदे भारत ट्रेन की नियमित सेवाएं

Social Share

नई दिल्ली, 6 जून। श्रीनगर और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की नियमित सेवाएं शनिवार, सात जून से शुरू हो जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दिन में कटरा में आयोजित एक समारोह के दौरान हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन के उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की। इसके तुरंत बाद दो जोड़ी ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग शुरू कर दी गई।

ये ट्रेन सेवाएं सप्ताह में छह दिन चलेंगी

उत्तर रेलवे ने एक बयान में कहा कि ये ट्रेन सेवाएं सप्ताह में छह दिन चलेंगी। इससे कश्मीर घाटी और प्रमुख तीर्थ स्थल के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन से यात्रा का समय मात्र तीन घंटे रह जाएगा।

यात्रा का समय घट कर रह जाएगा मात्र तीन घंटे

फिलहाल सड़क मार्ग से कम से कम छह से सात घंटे लगते हैं। वंदे भारत ट्रेन को विशेष रूप से इस क्षेत्र में पड़ने वाली कड़ाके की सर्दियों में निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए डिजाइन किया गया है। इन ट्रेन सेवाओं से यात्रियों को श्रीनगर और कटरा के बीच यात्रा करने में आसानी होगी। वंदे भारत ट्रेन के संचालन से क्षेत्र के पर्यटन और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

ट्रेन सेवाओं का विवरण

विशेषताएं

Exit mobile version