Site icon hindi.revoi.in

JEE मेन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

Social Share

नई दिल्ली, 16 दिंसबर। पिछले लंबे समय से जे.ई.ई. मेन को लेकर करीब 12 लाख भावी इंजीनियर्स का इंतजार आज उस समय खत्म हो गया जब नैशनल टैसिं्टग एजैंसी (एन.टी.ए.) ने इस परीक्षा का शैड्यूल जारी कर दिया। यह परीक्षा 2 चरणों में होगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। कैंडीडेट्स 12 जनवरी 2023 (राज 9 बजे) तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। फीस के भुगतान करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी (रात 11.50 बजे तक) है। एन.टी.ए. जे.ई.ई. मेन सैशन-1 पेपर-1 (बी.ई./बी.टैक) की परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी को आयोजित की जाएगी। वहीं सैशन-2 का आयोजन अप्रैल महीने में किया जाएगा। सैशन-2 का आयोजन बी.आर्क और बी.प्लानिंग कोर्सेज के लिए किया जाता है।

फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करते समय छात्र नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों का पालन करें। छात्रों को देखना होगा कि स्कैन की गई फोटो साफ, देखने में ठीक और सही साइज में है या नहीं। छात्र इन्हें सेव भी कर लें, क्योंकि बाद में जरूरत पड़ सकती है।

जे.ई.ई. मेन 2023 परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा जिसमें अंग्रेजी, ङ्क्षहदी, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, असमिया, बंगाली, मलयालम, मराठी, ओडिया, गुजराती, कन्नड़ और उर्दू शामिल हैं।

पेपर-1 में बी.ई. और बी.टैक में मैथेमैटिक्स, फिजिक्स और कैमिस्ट्री के प्रश्न शामिल होंगे। यह परीक्षा केवल कम्प्यूटर आधारित टैस्ट (सी.बी.टी.) मोड में आयोजित की जाएगी जिसमें ऑब्जैक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस क्वैश्चन (एम.सी.क्यू.) शामिल होंगे। – पेपर-2 ए (बी.आर्क) : इसमें केवल ‘कम्प्यूटर आधारित टैस्ट (सी.बी.टी.)’ मोड में मैथेमैटिक्स (पार्ट-1) और एप्टीच्यूड टैस्ट (पार्ट- 2) से मल्टीपल च्वाइस क्वैश्चन (एम.सी.क्यू.) और ड्राइंग टैस्ट (पार्ट- 3) शामिल होंगे।- पेपर-2 (बी.प्लानिंग): मैथेमैटिक्स (पार्ट-1), एप्टीच्यूड टैस्ट (पार्ट-2), और प्लाङ्क्षनग बेस्ड क्वैश्चन (पार्ट-3) केवल कम्प्यूटर बेस्ड टैस्ट (सी.बी.टी.) मोड में आयोजित किए जाएंगे।

Exit mobile version