नई दिल्ली, 14 सितम्बर। देशभर के स्कूली बच्चों के लिए भारत की पहली फिटनेस और खेल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ‘फिट इंडिया क्विज’ को प्रतिभागियों के लिए और भी आकर्षक बनाया गया है। इस क्रम में युवा कार्य और खेल मंत्रालय ने घोषणा की है कि राष्ट्रव्यापी भारत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए एक लाख स्कूलों द्वारा नामांकित पहले दो लाख छात्रों का पंजीकरण निःशुल्क किया जाएगा।
‘पहले आओ, पहले पाओ’ योजना के तहत हर स्कूल से दो छात्रों का निःशुल्क नामांकन
केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने स्कूली बच्चों में फिटनेस और खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस निर्णय की घोषणा की। इस निर्णय के तहत प्रत्येक स्कूल निःशुल्क पंजीकरण के लिए ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के तहत अधिकतम दो छात्रों को नामांकित कर सकता है।
Delighted to announce the registration fee for #FitIndiaQuiz has been waived off.
✅Schools can now register absolutely FREE !
✅First 1 Lakh Schools/2 Lakh StudentsHurry up, register now for the India’s biggest Quiz on Fitness & Sports
Click 👇🏼https://t.co/3GlsBTmKF8 pic.twitter.com/QW9pvRAsld
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 11, 2021
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक सितम्बर को लॉन्च की थी योजना
खेल मंत्री ने खेल और फिटनेस पर पहली राष्ट्रव्यापी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता गत एक सितम्बर को लॉन्च की थी। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया क्विज में अधिक से अधिक छात्रों की भागीदारी बढ़ाने को ध्यान में रखते हुए एक लाख स्कूलों के पहले दो लाख छात्रों के लिए प्रतियोगिता में भाग लेने का शुल्क माफ कर दिया गया है।
फिट इंडिया क्विज का विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध
राष्ट्रव्यापी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार राशि के रूप में 3.25 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। प्रतियोगिता के राष्ट्रीय दौर का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। इस क्विज में देश के प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के छात्र शामिल होंगे और यह प्रतियोगिता ऑनलाइन तथा प्रसारण दौर का मिश्रण होगी। प्रारूप को समावेशी तरीके से डिजाइन किया गया है, जिसमें देश भर के स्कूली छात्रों को साथियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने तथा अपने फिटनेस और खेल ज्ञान का परीक्षण करने का अवसर मिलेगा। फिट इंडिया क्विज में भाग लेने का विवरण फिट इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध है।