Site icon hindi.revoi.in

15-18 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण : एक जनवरी से कोविन एप पर कराया जा सकेगा पंजीकरण

Social Share

नई दिल्ली, 27 दिसंबर। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के क्रम में अगले वर्ष तीन जनवरी से प्रारंभ हो रहे 15-18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण के निमित्त पहली जनवरी से कोविन एप पर पंजीकरण कराया जा सकेगा।

पीएम मोदी ने 25 दिसंबर को किशोरों के टीकाकरण की घोषणा की थी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस (25 दिसंबर) की रात राष्ट्र के नाम संबोधन में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण तीन जनवरी से शुरू किए जाने की घोषणा की थी। उन्होंने यह भी घोषणा कती थी कि स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को 10 जनवरी से एहतियाती डोज लगाए जाने की शुरुआत होगी जबकि 60+ लोगों के लिए भी एहतियाती डोज का विकल्प 10 जनवरी से उपलब्ध रहेगा।

विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण के वास्‍ते अलग से पहचान पत्र की व्‍यवस्‍था

कोविन प्‍लेटफार्म के प्रमुख डॉक्‍टर आर.एस.शर्मा ने सोमवार को कहा कि विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण के वास्‍ते अलग से एक पहचान पत्र की व्‍यवस्‍था की गई है क्‍योंकि कुछ विद्यार्थियों के पास आधार या अन्‍य पहचान पत्र नहीं है।

कोई अन्य बीमारी होने पर यह प्रक्रिया अपनानी होगी

डॉक्‍टर शर्मा ने कहा कि पंजीकरण की प्रक्रिया के दौरान यह पूछा जाएगा कि उन्‍हें अन्‍य कोई बीमारी तो नहीं है और यदि है तो टीकाकरण केंद्र पर पंजीकृत डॉक्‍टर द्वारा जारी प्रमाण पत्र दिखाने के बाद ही उन्‍हें टीका लगाया जा सकता है।

टीके की दोनों डोज ले चुका 60+ व्यक्ति तीसरे टीके का पात्र होगा

उन्होंने कहा कि यदि किसी की आयु 60 वर्ष से अधिक है और उसे टीके की दोनों खुराक लगे हुए नौ महीने से अधिक समय हो गया है तो वह व्‍यक्ति एहतियाती टीके के लिए पात्र होगा।

Exit mobile version