Site icon hindi.revoi.in

ईंधन के बढ़ते दामों को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

Social Share

पणजी, 30 अक्टूबर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि ईंधन के दाम में वृद्धि जहां आम लोगों की जेब पर भारी पड़ रही है वहीं देश के दो-तीन उद्योगपतियों को ही इसका लाभ मिल रहा है।

दक्षिण गोवा के वेलसावो में मछुआरा समुदाय के लोगों के साथ बातचीत में राहुल गांधी ने कहा, “ईंधन की कीमतों में वृद्धि के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबन्धन (सप्रंग) को जिम्मदार नहीं ठहराया जा सकता। उस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत अधिक थी लेकिन अब इसका दाम कम है, इसके बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अधिक हैं। आपको पूछना चाहिए कि पैसा कहां जा रहा है। केवल दो-तीन उद्योगपतियों को ही इस लाभ मिल रहा है।”

राहुल गांधी ने पर्यावरण को लेकर कहा कि पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि गोवा कोल हब नहीं बने। उन्होंने कहा कि विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन होना चाहिए और यह लोगों, विशेषकर गरीबों के पक्ष में होना चाहिए।

उन्होंने कहा, “यह बड़े उद्योगपतियों के पक्ष में नहीं होना चाहिए। सरकार की भूमिका पर्यावरण की रक्षा करना है। यह आपका अधिकार है। लोगों की परेशानियों कम करना सत्ता में बैठे लोगों की जिम्मेदारी है।”

विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र पर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विभिन्न वर्ग के लोगों से बात करने के बाद इसका मसौदा तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा, “ लोगों से बातचीत के बाद घोषणा पत्र बनाया जाएगा। आम तौर पर यह पर्यावरण, मछुआरों और कमजोर वर्गों की रक्षा के लिए होगा। मैं गारंटी देता हूं कि घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा किया जाएगा। ”

Exit mobile version