Site icon hindi.revoi.in

छठ महापर्व को लेकर यूपी डीजीपी बोले- घाटों पर सक्रिय रहे पुलिसबल और एंटी रोमियो एस्कॉर्ट

Social Share

लखनऊ, 5 नवंबर। उत्तर प्रदेश में छठ महापर्व को देखते हुए पुलिस को तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने आगामी महापर्व को देखते हुए पुलिस को हर तरह के हालात से निपटने के लिए तैयारी रखने को कहा है। ऐसे में अगर छठ पर्व पर किसी अराजकतत्व ने किसी तरह की कोई हुड़दंगई की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है। साथ ही डीजीपी ने छठ घाटों के साफ-सफाई, गोतोखोरों की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किए निर्देश में कहा कि पर्व के अवसर पर घाटों, पूजा स्थलों, नदियों, तालाबों, जलाशयों पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं, ऐसे में पर्याप्त संख्या में पुलिसबल तैनात किया जाए। साथ ही घाटों पर उचित लाइट, साफ-सफाई, गोताखोरों की भी व्यवस्था की जाए। छठ पूजा पर प्रदेश भर में विशेष सतर्कता बरती जाए। वहीं, भीड़भाड़ वाले स्थान पर सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात किया जाए।

इसके अलावा, एंटी रोमियो एस्कॉर्ट को सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं। लोग छठ पर्व के मद्देनजर घाटों पर पटाखे फोड़ते हैं इसलिए घाटों पर अग्नि शमन की व्यवस्था की जाए। ट्रेनों व बसों में अत्याधिक भीड़ को देखते हुए पहले से ही योजना बनाई जाए, जिससे भीड़ को मैनेज किया जा सके। इसके लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं।

डीजीपी ने त्योहारों के दौरान लगातार फुट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए, जिससे हुड़दंगई करने वालों पर नकेल लग सके। आगे असामाजिक तत्वों की विशेष निगरानी करने के भी निर्देश जारी किए गए, इसके लिए लोकल इंटेलीजेंस यूनिट को सक्रिय रखने को भी कहा है। साथ ही सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर कड़ी मॉनिटरिंग करने को भी कहा है, जिससे किसी भी तरह की भ्रामक सूचनाएं प्रसारित न हों और ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जा सके।

Exit mobile version