Site icon hindi.revoi.in

लखीमपुर हिंसा को लेकर योगी के मंत्री ने विपक्ष पर बोला हमला, जानें क्या कहा?

Social Share

लखनऊ, 8 अक्टूबर। कांग्रेस समेत प्रमुख विपक्षी दलों के लखीमपुर खीरी जाने पर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रवक्ता व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि स्थिति नियंत्रण हो जाए, अंतिम-संस्कार हो जाए। यह सब चीजें हो जाती हैं तो उनको जाने दिया जाएगा।

मंत्री ने बुधवार को पत्रकारवार्ता कर विपक्षी दलों को लखीमपुर न जाने दिए जाने पर सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि लखीमपुर आपको जाना है कुछ दिन बाद चले जाइएगा। आप दुखद परिवारों से मिलें इसमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन माहौल बिगाड़ने के लिए इजाजत नहीं दी जाती सकती और यह कानून के तहत कार्रवाई हो रही है।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि इस आजाद देश में यदि सरदारों पर नरसंहार हुआ है तो वह कांग्रेस के शासनकाल में हुआ है और इमरजेंसी लगाकर किया गया है। ये भूल जाते हैं जब इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी तो नरसंहार सरदारों पर हुआ था, सिख समुदाय पर किया गया था।

Exit mobile version