नई दिल्ली, 19 अक्टूबर। केरल के कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश से और बाढ़ के बीच जलाशयों में पानी बढ़ने से 10 बांधों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी क्रम में पथानम थिट्टा में कक्की जलाशय और त्रिशूर में शोलायर बांध के द्वार खोले गए और धीरे-धीरे नियंत्रित मात्रा में पानी छोड़ा गया।
कक्की और शोलायर के बाद इडुक्की बांध के भी दो द्वार खोले गए
इडुक्की जलाशय में जलस्तर 2,397 फीट से ऊपर चले जाने के बाद अधिकारियों ने मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे बांध के दो द्वार खोल दिए। इडुक्की जिला प्रशासन ने बांध के निकट रहने वाले लोगों को सचेत रहने को कहा है। इडुक्की जिले की कलेक्टर शीबा जॉर्ज ने बताया कि क्षेत्र से बाहर लाए जाने वाले लोगों की सूची पहले ही तैयार कर ली गई थी।
उधर पंपा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण सबरीमला मंदिर की तीर्थयात्रा रोक दी गई है। भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है कल से तीन-चार दिनों तक बड़े पैमाने पर तेज वर्षा की चेतावनी दी है।
राज्य में अब तक 27 लोगों की मौत
ज्ञातव्य है कि राज्य में शुक्रवार और शनिवार को भारी वर्षा हुई थी, जिसके कारण चार जिलों में बाढ़ आ गई और भूस्खलन की घटनाएं हुईं। बारिश की इस आपदा में अब तक राज्य में 27 लोगों की मौत हो चुकी है।