न्यूयॉर्क, 3 जून। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए रिकॉर्ड 11.25 मिलियन डॉलर (करीब 93 करोड़ 51 लाख रुपये) पुरस्कार राशि घोषित की है। इसके तहत विजेता टीम को 2.45 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ 36 लाख रुपये) दिए जाएंगे। उप विजेता को 1.28 मिलियन डॉलर मिलेंगे। कुल पुरस्कार राशि पिछली बार के मुकाबले लगभग दोगुनी है। पिछली बार कुल ईनामी राशि 5.6 मिलियन डॉलर थी, जिसमें से विजेता इंग्लैंड को 1.6 मिलियन डॉलर मिले थे।
कुल पुरस्कार राशि पिछली बार के मुकाबले लगभग दोगुनी
इस बार सेमीफाइनल हारने वाली टीमें 7,87,500 डॉलर की हकदार होंगी। सुपर आठ से आगे नहीं जा पाने वाली चारों टीमों में से प्रत्येक को 3,82,500 डॉलर दिए जाएंगे जबकि नौवें से 12वें स्थान की टीमों को 2,47,500 डॉलर और 13वें से 20वें स्थान की टीमों को 2,25,000 डॉलर मिलेंगे।
ICC reveal historic prize money for the Men's #T20WorldCup 🤩
Details ⬇️https://t.co/Y5w1U7Qf6D
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 3, 2024
सेमीफाइनल व फाइनल को छोड़ हर मैच में जीत पर मिलेंगे 31,154 डॉलर
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के नौवे सत्र में 20 टीमों के टूर्नामेंट के विजेता को 2.45 मिलियन डॉलर ईनाम के तौर पर मिलेंगे, जो टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वोच्च ईनामी राशि है। इसके अलावा ट्रॉफी भी 29 जून को बारबेडोस में फाइनल के बाद दी जाएगी।’ आईसीसी ने यह भी कहा कि हर टीम को प्रत्येक मैच जीतने पर (सेमीफाइनल और फाइनल के अलावा) 31,154 डॉलर मिलेंगे।
बारबेडोस के केंजिंग्टन ओवल में खेला जाएगा फाइनल मैच
उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता के नौवें संस्करण में पहली बार 20 टीमें जोर आजमाइश कर रही हैं। ये टीमें वेस्टइंडीज और अमेरिका के नौ आयोजन स्थलों पर 28 दिनों तक कुल 55 मैचों के जरिए प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिससे यह अपनी तरह का सबसे बड़ा आयोजन बन जाएगा। पहले दौर के 40 मैचों के बाद शीर्ष आठ टीमें सुपर आठ में पहुंचेंगी। उनमें से चार टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। त्रिनिदाद-टोबैगो और गयाना में सेमीफाइनल खेले जाएंगे जबकि बारबेडोस में ब्रिजटाउन स्थित केंजिंग्टन ओवल में फाइनल मैच होगा।