अहमदाबाद, 5 अक्टूबर। न्यूजीलैंड के दो वामहस्त बल्लेबाजों – ओपनर डेवोन कॉनवे (नाबाद 152 रन, 121 गेंद, तीन छक्के, 19 चौके) और रचिन रविंद्र (नाबाद 123 रन, 96 गेंद, पांच छक्के, 11 चौके) ने आईसीसी एक दिनी विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में ही धमाल मचा कर रख दिया। इस क्रम में विश्व कप के प्रथम प्रवेशी दोनों बल्लेबाजों ने न सिर्फ करिअर का सर्वोच्च एकदिनी स्कोर बनाया बल्कि उनके बीच हुई रिकॉर्ड भागीदारी की मदद से कीवियों ने गत चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ 82 गेंदों के शेष रहते नौ विकेट से शानदार जीत दर्ज कर ली।
विश्व कप के दो प्रथम प्रवेशी बल्लेबाजों के बीच अटूट 273 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी
मोटेरा स्थित भव्य नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य इंग्लैंड ने जो रूट के अर्धशतकीय प्रयास (77 रन, 86 गेंद, एक छक्का, चार चौके) और अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी अंशदानों से नौ विकेट पर 282 रन बनाए थे। जवाबी काररवाई में न्यूजीलैंड ने ओपनर विल यंग (0) को सातवीं गेंद पर ही गंवा दिया था (1-10)। लेकिन इसके बाद कॉनवे और रचिन रविंद्र ने आक्रमक बल्लेबाजी से अंग्रेज गेंदबाजों के कसबल ढीले कर दिए। दोनों के बीच 211 गेंदों पर निभी अटूट 273 रनों की भागीदारी के सहारे न्यूजीलैंड ने 36.2 ओवरों में एक विकेट पर ही 283 रन बना लिए।
Two quickfire hundreds from Rachin Ravindra and Devon Conway helped New Zealand to a comfortable win in the #CWC23 opener 👊#ENGvNZ 📝: https://t.co/9XyPD7lF90 pic.twitter.com/qR6tnjQLGB
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 5, 2023
पिछले विश्व कप फाइनल की हार का हिसाब पहले ही मैच में चुकाया
देखा जाए तो गत उपजेता न्यूजीलैंड के लिए पहले ही मैच में मिली धमाकेदार जीत से बड़ी संतुष्टि और क्या हो सकती है, जिसे 2019 विश्व कप फाइनल में इसी इंग्लैंड के खिलाफ पराजय सहनी पड़ी थी, जब ऐतिहासिक लार्ड्स ग्राउंड पर सुपर ओवर में फैसला हुआ था
🔸Career-best individual scores
🔸An unbeaten 273-run standRachin Ravindra and Devon Conway were in top form in the #CWC23 opener 🔥#ENGvNZ pic.twitter.com/7i8kxaoPiM
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 5, 2023
विश्व कप इतिहास में ब्लैककैप्स की सबसे बड़ी साझेदारी
न्यूजीलैंड की इस जीत में कॉनवे और रचिन की जितनी तारीफ की जाए, कम होगी। करिअर का पांचवां शतक जमाने वाले कॉनवे ने जहां 83 गेंदों पर शतक जड़कर विश्व कप में न्यूजीलैंड के अब तक के तीव्रतम शतकवीर मार्टिन गुप्टिल (88 गेंद) का रिकॉर्ड तोड़ा वहीं तीन ओवर बाद 23 वर्षीय रचिन ने 82 गेंदों पर ही अपना पहला एक दिनी सैकड़ा पूरा कर कॉनवे को पीछे छोड़ दिया और विश्व कप में न्यूजीलैंड के सबसे युवा शतकवीर बन गए।
इसके साथ ही वेलिंगटन टीम के ये दो साथी अब टूर्नामेंट के इतिहास में ब्लैककैप्स की सबसे बड़ी साझेदारी के मालिक बन चुके हैं। विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए इसके पूर्व सबसे बड़ी 168 रनों की भागीदारी ली जर्मोन व क्रिस हैरिस के बीच हुई थी। उन दोनों बल्लेबाजों ने 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे विकेट पर वह भागीदारी की थी। वहीं एक दिनी इतिहास में दूसरे विकेट के लिए भी न्यूजीलैंड का यह नया रिकॉर्ड है। 203 रनों की भागीदारी का पिछला कीर्तिमान गुप्टिल व यंग के नाम था।
इसके पूर्व इंग्लैंड की पारी मैट हेनरी (3-48) और मिशेल सैंटनर (2-37) के सामने एक समय लड़खड़ा सी गई थी, जब 22वें ओवर में 118 रनों पर चार बल्लेबाज लौट चुके थे। इनमें सैंटनर के 10 ओवरों में तो एक भी बाउंड्री नहीं लग सकी। इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले अंतिम गेंदबाज भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (जुलाई, 2018) रहे थे।
रूट व बटलर के बीच 70 रनों की भागीदारी
गनीमत रही कि रूट और कप्तान जोस बटलर (43 रन, 42 गेंद, दो छक्के, दो चौके) के बीच 70 रनों की भागीदारी से स्थिति संभली और अन्य बल्लेबाजों के छिटपुट प्रयासों से स्कोर 280 के पार पहुंचा। लेकिन अंत में कॉनवे व रचिन ने यह लक्ष्य भी बौना साबित कर दिया।
शुक्रवार का मैच : पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड्स (हैदराबाद, अपराह्न दो बजे से)।