Site icon hindi.revoi.in

मणिपुर हिंसा : अमित शाह की अपील के बाद विद्रहियों ने AK-47 जैसे 140 से ज्यादा हथियार सरेंडर किए

Social Share

इंफाल, 2 जून। जातीय हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर में शांति स्थापित करने के प्रयासों के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अपील का असर होता हुआ दिख रहा है। इस क्रम में मणिपुर पुलिस ने जानकारी दी है कि राज्य के विभिन्न स्थानों पर विद्रहियों द्वारा 140 से ज्यादा खतरनाक हथियार सरेंडर किए गए हैं। इन हथियारों में AK-47 राइफल, असाल्ट राइफल और अन्य घातक हथियार शामिल हैं।

गौरतलब है कि अमित शाह ने मणिपुर का दौरा किया था और कई सामाजिक संगठनों से मुलाकात की थी। उन्होंने विद्रोहियों से हथियार छोड़कर शांति का मार्ग अपनाने की अपील की थी। मणिपुर दौरे के बीच ही गुरुवार को शाह ने राज्य में व्यापक हिंसा की जांच के लिए एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में एक जांच पैनल की घोषणा की और कहा कि हिंसा से संबंधित छह मामलों की जांच सीबीआई की एक विशेष टीम द्वारा की जाएगी।

गृह मंत्री ने सभी से हथियार डालने की अपील करते हुए कहा था कि यदि एसओओ समझौते का कोई उल्लंघन होता है तो कड़ी काररवाई की जाएगी। शाह ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों, राजनीतिक दलों और कुकी और मैतेई नागरिक समूहों के प्रतिनिधियों सहित समाज के हर वर्ग के साथ कई दौर की बैठकें कीं।

अमित शाह ने कहा कि राज्य में गुरुवार से कुलदीप सिंह, सेवानिवृत्त डीजी, सीआरपीएफ के तहत एक अंतर-एजेंसी एकीकृत कमान काम करना शुरू कर देगी, जो स्थिति का प्रबंधन करने के लिए राज्य में तैनात एजेंसियों के बीच समन्वय की देखरेख करेगी।

केंद्रीय मंत्री शाह ने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि राज्य में जल्द ही शांति बहाली होगी और राज्य सरकार केंद्र के सहयोग से राहत शिविरों में रह रहे लोगों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करेगी। उन्होंने मणिपुर के नागरिकों से मुलाकात करके जमीनी स्थिति पर व्यापक चर्चा भी की थी।

Exit mobile version