दमिश्क, 7 दिसम्बर। सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद की 24 वर्षों से चली आ रही सत्ता खतरे में पड़ गई है क्योंकि विद्रोहियों ने कई शहरों पर कब्जा कर लिया है। शनिवार को विद्रोहियों ने कहा कि वे होम्स के प्रमुख शहर के उपनगरों में भी प्रवेश कर चुके हैं। हालांकि सीरियाई सरकारी सेनाएं नियंत्रण बनाए रखने और राष्ट्रपति बशर अल-असद का शासन बचाए बनाए रखने के लिए संघर्षरत हैं, लेकिन विद्रोही लगातार तख्तापलट की कोशिश कर रहे हैं।
सीरिया के चौथे सबसे बड़े शहर दारा पर पहले ही कब्जा कर चुके हैं विद्रोही
इससे पहले विद्रोहियों ने दक्षिणी शहर दारा पर कब्जा कर लिया था। यह शहर राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ 2011 में शुरू हुए विद्रोह का जन्मस्थान है। दारा वस्तुतः सीरिया का चौथा बड़ा शहर है, जिसे बशर अल-असद सरकार के समर्थन वाली सेना ने विद्रोहियों के हाथों बीते एक हफ्ते दौरान गंवा दिया है।
ट्रंप की इच्छा – सीरिया में संघर्ष से दूर रहे अमेरिका
इस बीच सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गीर पेडरसन ने ‘व्यवस्थित राजनीतिक परिवर्तन’ सुनिश्चित करने के लिए जिनेवा में तत्काल वार्ता का आह्वान किया है। वहीं अगले पखवारे राष्ट्रपति पद संभालने को तैयार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका को सीरिया में संघर्ष में शामिल नहीं होना चाहिए।
विद्रोहियों का दावा – दमिश्क की घेरेबंदी अंतिम चरण में
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार विद्रोहियों ने यह भी दावा किया है कि उन्होंने दमिश्क को घेरना शुरू कर दिया है जबकि सीरियाई सरकारी बलों ने इस बात से इनकार किया है कि वे राजधानी के नजदीकी इलाकों से हट गए हैं। विद्रोही कमांडर हसन अब्देल गनी ने कहा, ‘हमारी सेना ने राजधानी दमिश्क को घेरने का अंतिम चरण शुरू कर दिया है।’
राष्ट्रपति के देश छोड़ने की खबरों का खंडन
उधर समाचार एजेंसी एएफपी ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा, ‘दमिश्क के ग्रामीण इलाकों में मौजूद हमारे सशस्त्र बलों के वापस चले जाने का दावा करने वाली खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।’ बीबीसी के अनुसार असद के कार्यालय ने भी उनके देश छोड़कर भागने की खबरों का खंडन किया है और इसे अफवाहें और झूठी खबरें बताया है। साथ ही कहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति दमिश्क से ही अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।
हिज्बुल्लाह ने होम्स को बचाने के लिए भेजे लड़ाके
इसी क्रम में सीरियाई सेना के एक सूत्र ने कहा कि ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह बलों को होम्स में और उसके निकट सरकारी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए तैनात किया गया है। लेबनान के दो वरिष्ठ सुरक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि हिज्बुल्लाह ने विद्रोहियों को होम्स पर कब्जा करने से रोकने में असद सरका की मदद करने के लिए अपने लड़ाकों को सीरिया भेजा है। सीरिया की सरकारी मीडिया ने बताया कि सीरियाई और रूसी वायु सेना, आर्टिलरी, मिसाइलों और बख्तरबंद वाहनों के साथ चलाए गए एक ऑपरेशन में शुक्रवार को होम्स ग्रामीण इलाके में दर्जनों विद्रोही मारे गए।