मुंबई, 2 जुलाई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक 50 विधायक शनिवार को गोवा से मुंबई आ गए। वे रविवार से शुरू हो रहे महाराष्ट्र विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र में भाग लेंगे। विशेष सत्र के पहले दिन रविवार को विधानसभा का एक नया अध्यक्ष चुना जाएगा और सोमवार को नवगठित एकनाथ शिंदे सरकार को बहुमत साबित करना है।
शिंदे शिवसेना के बागी एवं कुछ अन्य निर्दलीय विधायकों के साथ शाम को गोवा के ताज कन्वेंशन सेंटर होटल से गोवा एयरपोर्ट के लिए निकले थे। वहां से मुंबई आगमन पर इन विधायकों के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर तीन बड़ी लग्जरी बस मंगाई गई थी।
एयरपोर्ट से विधायकों का काफिला होटल ताज रेजीडेंसी में पहुंचा, जहां शिंदे समर्थक विधायकों और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित भाजपा विधायकों की बैठक होनी है। मुंबई में हाल के दिनों में शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।
इससे पहले महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच बागी विधायक गत 29 जून को एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी से गोवा पहुंचे थे। उसके पूर्व नौ दिनों तक इन विधायकों का डेरा गुवाहाटी के होटल रेडिसन ब्ल्यू में था।
गुवाहाटी से 29 जून को गोवा लौटे थे बागी विधायक
इधर सदन में प्रस्तावित शक्ति परीक्षण (30 जून) से एक दिन पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद बुधवार को शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी। वहीं एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।