पटना, 7 अगस्त। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र में मंत्री रहे आरसीपी सिंह ने पार्टी से इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है। इस क्रम में नीतीश के प्रधानमंत्री बनने की चाहत के बारे में मीडिया के सवाल पर आरसीपी ने कहा, ‘इस जन्म की बात छोड़ो, वह अगले सात जन्म में पीएम नहीं बन पाएंगे।’
अकूत संपत्ति अर्जित करने के आरोपों को नकारा
नौकरशाह से राजनेता बने आरसीपी सिंह ने पद छोड़ने के बाद सीएम नीतीश कुमार और पार्टी पर कई आरोप भी लगाए और कहा है कि उनपर अकूत संपत्ति अर्जित करने का झूठा आरोप लगाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी छोड़ने के बाद उनके पास विकल्प खुले है।
जदयू एक डूबता हुआ जहाज
आरसीपी सिंह ने कहा कि पार्टी (जदयू) एक डूबता हुआ जहाज है और ऐसे में जो भी कार्यकर्ता इस डूबते हुए जहाज को छोड़ना चाहता है, वह छोड़ दे। इस दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार पीएम बनना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘सात जन्म में नहीं बनेंगे, इस जन्म की बात तो छोड़ दो।’
‘मेरी छवि खराब करने की नीयत से लगए गए आरोप’
खुद पर लगे आरोपों के जवाब में आरसीपी सिंह ने कहा, ‘मेरी छवि खराब हो, इसके लिए मुझ पर अकूत संपत्ति अर्जित करने का झूठा आरोप लगाया गया है।’ एक समय में सीएम नीतीश कुमार का दायां हाथ माने जाने वाले आरसीपी सिंह आज उनके ही खिलाफ बयानबाजी करते दिखाई दे रहे है।
गौरतलब है कि 2013 और 2022 के बीच आरसीपी सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, जिस कारण जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। यही नहीं उन पर नालंदा में दो हिस्सों में खरीदी गई 40 बीघा जमीन को भी लेकर उन पर सवाल उठे थे।
जेडीयू ने आरसीपी सिंह को नहीं भेजा था राज्यसभा
आरसीपी सिंह पर यह भी आरोप लगा था कि उन्होंने अपनी पत्नी और अन्य लोगों के नाम पर संपत्ति भी खरीदी है। यही नहीं हाल में ही जेडीयू ने आरसीपी सिंह को फिर से राज्यसभा भेजने से मना भी कर दिया था, जिसे लेकर भी बवाल हुआ था और इससे आरसीपी सिंह काफी नाराज भी थे।