Site icon hindi.revoi.in

बिहार : आरसीपी सिंह ने गठित की नई पार्टी ‘आप सबकी आवाज’, विधानसभा चुनाव में दिखाएंगे ताकत

Social Share

पटना, 31 अक्टूबर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने आज भारतीय जनता पार्टी से औपचारिक रूप से नाता तोड़ते हुए नई पार्टी का गठन कर लिया। आरसीपी की पार्टी का नाम ‘आप सबकी आवाज’ (ASA) है।

उल्लेखनीय है कि आरसीपी सिंह सालभर पहले ही जदयू छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन कथित तौर पर वह वहां हाशिए पर रहे। इसी वजह से उन्होंने प्रशांत किशोर (पीके) की राह पकड़ी और अपनी पार्टी बना ली। ASA का प्रतीक एक आयताकार झंडा होगा, जिसमें सबसे ऊपर हरा, बीच में पीला और सबसे नीचे नीला रंग होगा। हालांकि चुनाव चिह्न मिलने पर पीला रंग पुतवा दिया जाएगा।

पटेल जयंती पर वर्ष पर्यन्त कार्यक्रम की घोषणा पर पीएम मोदी को धन्यवाद

आरसीपी सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो बार चर्चा की और उनकी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की आज जयंती है। मैं अपने सभी साथियों की ओर से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनकी (पटेल की) जयंती के 150वें वर्ष को पूरे एक साल तक मनाये जाने की घोषणा के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं।’

आरसीपी सिंह ने दीपावली का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैंने अपनी पार्टी का नाम आप सबकी आवाज रखा है। बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं। हमारे 140 साथियों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।’

बिहार के हालात को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना

कभी जदयू की अगुआई करने वाले आरसीपी सिंह ने बिहार में शिक्षा व्यवस्था की कथित बदतर हालत, राष्ट्रीय तुलना में प्रदेश में काफी कम प्रति व्यक्ति आय और शराबबंदी के निर्णय के चलते प्रदेश को हो रहे राजस्व की हानि को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। हालांकि उन्होंने जदयू के साथ अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा।

Exit mobile version