Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-18 : क्वालीफायर 1 में RCB की धमाकेदार जीत, PBKS को 8 विकेट से हरा चौथी बार फाइनल में

Social Share

मुल्लांपुर, 29 मई। महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सीम और अतिरिक्त उछाल वाली सतह पर गुरुवार की रात गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) के क्वालीफायर 1 मुकाबले को एकतरफा बना कर रख दिया और 60 गेंदों के शेष रहते पंजाब किंग्स (PBKS) पर आठ विकेट की धमाकेदार जीत से चौथी बार फाइनल में प्रवेश कर लिया।

सुयश व हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी के बाद साल्ट ने ठोका नाबाद पचासा

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य पंजाब किंग्स की टीम कंगारू पेसर जोश हेजलवुड (3-21) और लेगस्पिन गुगली विशेषज्ञ सुयश शर्मा (3-17) के सामने 14.1 ओवरों में सिर्फ 101 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में फिल साल्ट के दूफानी अर्धशतक (नाबाद 56 रन, 27 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) के सहारे आरसीबी ने 10 ओवरों में दो विकेट पर 106 रन बनाने के साथ 2016 के बाद पहली बार फाइनल खेलने का अधिकार हासिल किया।

बची गेंदों के लिहाज से आरसीबी की सबसे बड़ी जीत

इस मुकाबले के दो महत्वपूर्ण तथ्य ये रहे कि आरसीबी ने किसी आईपीएल प्लेऑफ में बची गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल की। वहीं आईपीएल में 2011 से प्लेऑफ सिस्टम शुरू होने के बाद हर वर्ष लीग चरण में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंचती रही है और आरसीबी ने उस ट्रेंड को जारी रखा है।

मुकाबले की बात करें तो आसान लक्ष्य के बावजूद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था और मौजूदा सत्र में अब तक आठ पचासा ठोक चुके विराट कोहली (12 रन, 12 गेंद, दो चौके) चौथे ओवर में 30 के योग पर लौट गए। लेकिन फिल साल्ट चालू सत्र में अपना चौथा अर्धशतक जड़ने के दौरान बेखौफ दिखे और पॉवरप्ले मं 61 रन आ गए।

आईपीएल में फिल साल्ट ने जड़ी अपनी तीव्रतम फिफ्टी

साल्ट ने इसके बाद सिर्फ 23 गेंदों पर न सिर्फ आईपीएल की अपनी तीव्रतम फिफ्टी जड़ी वरन मयंक अग्रवाल (19 रन, 13 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व कप्तान रजत पाटीदार (नाबाद 15 रन, आठ गेंद, एक छक्का, एक चौका) संग मिलकर दल की आसान जीत सुनिश्चित कर दी।

पंजाब किंग्स के 3 बल्लेबाज दहाई में पहुंच सके

इसके पूर्व पंजाब किंग्स की पारी में मार्कस स्टोइनिस (26 रन, 17 गेंद, दो छक्के, दो चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहे। उनके अलावा ओपनर प्रभसिमरन सिंह (18 रन, 10 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व अजमतुल्लाह ओमरजई (18 रन, 12 गेंद एक छक्का, एक चौका) ही दहाई में पहुंच सके।

स्कोर कार्ड

दरअसल, आरसीबी के तेज गेंदबाजों ने हार्ड लेंग्थ पर लगातार गेंदबाजी की जबकि PBKS ने चुनौतीपूर्ण सतह पर आक्रामकता को कम करने से इनकार कर दिया, जिससे हेजलवुड सहित तेज गेंदबाजों ने सात विकेट निकाल दिए। वहीं लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने कुछ लापरवाह स्वीपिंग का फायदा उठाया और तीन विकेट झटक लिए।

शुक्रवार का मैच : एलिमिनेटर – गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस (चंडीगढ़, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version