Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : विराट की कप्तानी में आरसीबी की लगातार दूसरी जीत, रोमांचक संघर्ष में राजस्थान रॉयल्स परास्त

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

बेंगलुरु, 23 अप्रैल। कार्यकारी कप्तान विराट कोहली भले ही खाता नहीं खोल सके, लेकिन उनके नेतृत्व में लगातार दूसरा मैच खेलने उतरे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने रविवार को यहां रोमांचक संघर्ष में राजस्थान रॉयल्स को भी सात रनों से परास्त कर दिया। आरसीबी ने लगातार दूसरी जीत के साथ ही टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अंक तालिका की छह अग्रणी टीमों में खुद को शामिल कर लिया।

मैक्सवेल व फाफ डुप्लेसी बने जीत के सूत्रधार

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य आरसीबी ने फाफ डुप्लेसी (62 रन, 39 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) व ग्लेन मैक्सवेल (77 रन, 44 गेंद, चार छक्के, छह चौके) के धांसू अर्धशतकीय प्रहारों से नौ विकेट पर 189 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम देवदत्त पडिक्कल (52 रन, 34 गेंद, एक छक्का, सात चौके) व यशस्वी जायसवाल (47 रन, 37 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) के प्रयासों के बावजूद छह विकेट पर 182 रनों तक पहुंच सकी।

यशस्वी व पडिक्कल की 98 रनों की भागीदारी निरर्थक

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर (0) को पहले ही ओवर में गंवा दिया। लेकिन यशस्वी व पडिक्कल ने 66 गेंदों पर 98 रनों की साझेदारी कर दी। हालांकि यह भागीदारी टूटने के बाद कोई बड़ी भागीदारी विकसित नहीं हो सकी।

यशस्वी व कप्तान संजू सैमसन (22 रन, 15 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के रूप में दो अहम विकेट निकालने वाले इम्पैक्ट प्लेयर  हर्षल पटेल (3-32) जब अंतिम ओवर लेकर उतरे तो राजस्थान को जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी। लेकिन हर्षल ने 12 रन ही दिए और रविचंद्रन अश्विन (12 रन, छह गेंद, दो चौके) को आउट भी कर दिया। ध्रुव जुरेल (नाबाद 34 रन, 16 गेंद, दो छक्के, दो चौके) मायुस होकर लौटे।

डुप्लेसी व मैक्सवेल ने 67 गेंदों पर जोड़े 127 रन

इसके पूर्व आरसीबी की पारी में ट्रेंट बोल्ट (2-41) ने पहली गेंद पर विराट कोहली को पगबाधा कर दिया और अगले ओवर में शहबाज अहमद (2) को भी लौटा दिया। लेकिन इसके बाद डुप्लेसी व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मैक्सवेल ने सिर्फ 67 गेंदों पर 127 रनों की भागीदारी से रंग जमा दिया। हालांकि इन दोनों के बाद सिर्फ दिनेश कार्तिक (16 रन, 13 गेंद, दो चौके) ही दहाई पहुंच सके, अन्यथा टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच सकता था।

स्कोर कार्ड

आरसीबी ने लगातार दूसरी व सात मैचों में चौथी जीत के सहारे राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस व पंजाब किंग्स के बराबर आठ अंक बटोर लिए हैं। यही नहीं वरन कोहली की टीम ने बेहतर नेट रन रेट के सहारे पंजाब के पीछे छोड़ पांचवां स्थान भी हासिल कर लिया है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम सात मैचों में लगातार दूसरी और कुल तीसरी हार के बाद भी बेहतर नेट रन रेट के सहारे पहले स्थान पर बनी हुई है।

सोमवार का मैच : सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (हैदराबाद, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version