Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल -17 : RCB की लगातार पांचवीं जीत, दिल्ली कैपिटल्स को भी हरा उम्मीदें कायम रखीं

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

बेंगलुरु, 12 मई। रजत पाटीदार के दमदार पचासे (52 रन, 32 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) के बाद पेसर यश दयाल (3-20) की अगुआई में उम्दा गेंदबाजी का यह नतीजा हुआ कि लगातार छह पराजय झेलने के बाद जीत की पटरी पर लौटे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) में रविवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स (DC) को भी 47 रन से हरा दिया और लगातार पांचवीं जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखीं।

पाटीदार के पांचवें पचासे से आरसीबी ने खड़ा किया 187 का मजबूत स्कोर

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी की दावत पाने के बाद आरसीबी के लिए पाटीदार ने जहां सत्र में पांचवां अर्धशतक जड़ा वहीं खलील अहमद (2-31) व रसिख सलाम (2-23) सहित अन्य गेंदबाजों के सामने विल जैक्स (41 रन, 29 गेंद, दो छक्के, तीन चौके), कैमरन ग्रीन (नाबाद 32 रन, 24 गेंद, दो छक्के, एक चौका) व विराट कोहली (27 रन, 13 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) ने भी तेज हाथ दिखाए और मेजबान टीम नौ विकेट पर 187 रनों की मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल हो गई। जवाब में दिल्ली की टीम 19.1 ओवरों में 140 रनों पर सीमित हो गई।

DC के कार्यकारी कप्तान अक्षर पटेल का अर्धशतकीय प्रयास निरर्थक

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में धीमे ओवर रेट के चलते एक मैच के लिए सस्पेंड किए गए ऋषभ पंत की जगह कप्तानी संभालने वाले अक्षर पटेल ने आकर्षक अर्धशतकीय पारी (57 रन, 39 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) अवश्य खेली। लेकिन दयाल, लॉकी फर्ग्युसन (2-23) सहित अन्य गेंदबाजों के सामने अक्षऱ के अलावा शाई होप (29 रन, 23 गेंद, चार चौके) व जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (21 रन, आठ गेंद, दो छक्के, दो चौके) ही 20 के ऊपर पहुंच सके। यहां तक कि कई मैचों बाद वापसी करने वाले डेविड वॉर्नर भी सिर्फ एक रन जो़ड़ सके। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कैमरन ग्रीन, स्वप्निल सिंह और मो. सिराज ने भी आपस में तीन विकेट बांटे।

खास बात तो यह है कि आरसीबी ने लीग में दयनीय शुरुआत की थी और पहले मैच में सीएसके से पराजय व फिर पंजाब किंग्स से जीत के बाद उसे लगातार छह मैचों में पराजय झेलनी पड़ी थी। फिलहाल फाफ डुप्लेसी की टीम ने वहीं से वापसी की और लगातार मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइंटस (लगातार दो बार) व पंजाब किंग्स को हराने के बाद आज दिल्ली के सामने उतरी थी।

रेस में बने रहने के लिए आरसीबी को सीएसके पर भी जीत दर्ज करनी होगी

आरसीबी के 13 मैचों में छठी जीत से अब 12 अंक हो गए हैं और उसने तालिका में दो पायदान की छलांग के बीच दिल्ली कैपिटल्स (13 मैचों में 12 अंक) व लखनऊ सुपर जाएंट्स (12 मैचों में 12 अंक) को नेट रन रेट में पछाड़ते हुए स्वयं को पांचवें स्थान पर ला खड़ा किया है। आरसीबी की अब 18 मई को अपने घर में चेन्नई सुपर किंग्स (13 मैचों में 14 अंक) से भिड़ंत होनी है और दौड़ में बने रहने के लिए उसके लिए जीत आवश्यक होगी।

स्कोर कार्ड

वहीं दिल्ली कैपिटल्स का अंतिम मुकाबला मंगलवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स से दिल्ली में होना है और रेस में बने रहने के लिए खास तौर पर मेजबानों के सामने ‘करो या मरो’ की स्थिति होगी। वहीं लखनऊ को उसके बाद अपना अंतिम मैच 17 मई को मुंबई इंडियंस से खेलना है।

आज का मैच : गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version