Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : आरसीबी की धमाकेदार जीत, 59 रनों पर सिमटा राजस्थान रॉयल्स अब दूसरी टीमों के भरोसे

Social Share

जयपुर, 14 मई। सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार की शाम अप्रत्याशित नजारा देखने को मिला, जब राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 59 रनों पर बिखर गई और टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 60वें मैच में उसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  (आरसीबी) के खिलाफ 112 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस प्रभावी जीत के सहारे आरसीबी ने प्लेऑफ में प्रवेश की अपनी उम्मीदें जीवंत रखी हैं वहीं राजस्थान रॉयल्स को अब कटऑफ पार करने के लिए दूसरी टीमों के कमजोर प्रदर्शन के भरोसे रहना होगा।

डुप्लेसी और मैक्सवेल ने आरसीबी के लिए जड़े अर्धशतक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान फाफ डु प्लेसी (55 रन, 44 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व ग्लेन मैक्सवेल (54 रन, 33 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) के अर्धशतकीय प्रहारों से 20 ओवरों में पांच विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में वेन पर्नेल (3-10) की अगुआई में आरसीबी की मारक गेंदबाजी के सामने राजस्थान का पारी 63 गेंदों पर ही सिमट गई।

रॉयल्स का यह दूसरा सबसे कम स्कोर

वस्तुत: राजस्थान रॉयल्स का यह दूसरा सबसे कम स्कोर रहा। इससे पहले टीम 2009 में आरसीबी के खिलाफ ही 58 रनों पर सिमट गई थी। यशस्वी जायसवाल (0), जोस बटलर (0), कप्तान संजू सैमसन (4) व देवदत्त पडिक्कल (4) सरीखे बल्लेबाजों की मजबूत पंक्ति की दुर्गति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पर्नेल, माइकल ब्रेसवेल (2-16) और कर्ण शर्मा (2-19) के सामने 31 रनों पर छह बल्लेबाज लौट चुके थे।

स्कोर कार्ड

इसके बाद सर्वोच्च स्कोरर शिमरोन हेटयमायर (35 रन, 19 गेंद, चार छक्के, एक चौका) ने रविचंद्रन अश्विन (0) के बीच 19 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी आई। हेटमायर के अलावा जो रूट (10) ही दोहरे अंक में पहुंच सके।

डुप्लेसी ने कीं दो अर्धशतकीय भागीदारियां

इसके पूर्व आरसीबी की मजबूत शुरुआत हुई, जब फाफ डुप्लेसी ने विराट कोहली (18 रन, 19 गेंद, एक चौका) के साथ पहले विकेट के लिए 50 और मैक्सवेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की दो अर्धशतकीय साझेदारियां कर दीं। बाद में अनुज रावत (नाबाद 29 रन, 11 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) ने तेज हाथ दिखाए। एडम जाम्पा और केएम आसिफ ने आपस में चार विकेट बांटे।

रॉयल्स पर दूसरी जीत के बाद आरसीबी पांचवें स्थान पर

देखा जाए तो आरसीबी की रॉयल्स पर मौजूदा सीजन की यह लगातार दूसरी जीत थी। गत 23 अप्रैल को उसने घरेलू मैदान (बेंगलुरु) पर भी सात रनों से जीत हासिल की थी। अब 12 मैचों में छह जीत के सहारे 12 अंक लेकर आरसीबी पांचवें स्थान पर है। वहीं 13 मैचों में सातवीं हार के बाद राजस्थान अब बचे एक मैच से अधिकतम 14 अंकों तक पहुंच सकता है। यानी कि प्लेऑफ में प्रवेश की उसकी गुंजाइश अब नगण्य हो चुकी है।

सोमवार का मैच : गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version