नई दिल्ली, 17 मार्च। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की पुरुष टीम तो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के डेढ़ दशक से ज्यादा के इतिहास में आज तक श्रेष्ठता सिद्ध नहीं कर सकी, लेकिन RCB की महिलाओं ने रविवार को यहां इतिहास रच दिया और महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सत्र के फाइनल में दिल्ली कैपिटटल्स (DC-W) को आठ विकेट से हराने के साथ चैम्पियन बन बैठीं।
The Reactions 👏
The Emotions ☺️
The Celebrations 🙌
They say what this triumph means for the Royal Challengers Bangalore 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/g011cfzcFp#TATAWPL | #DCvRCB | #Final | @RCBTweets pic.twitter.com/imJPUlpIPD
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 17, 2024
आरसीबी की स्पिनर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दबोचा
अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम विपक्षी स्पिनर्स का मजबूती से सामना नहीं कर सकी और शेफाली वर्मा (44 रन, 27 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) की कोशिशों के बावजूद 18.3 ओवरों में 113 रनों तक ही पहुंच सकी। जवाब में एलिस पेरी (नाबाद 35 रन, 37 गेंद, चार चौके) की अगुआई में शीर्ष क्रम की ठोस बल्लेबाजी से आरसीबी-W 19.3 ओवरों में दो विकेट पर ही 115 रन बना लिए।
The Smriti Mandhana-led Royal Challengers Bangalore reign supreme! 🏆
Presenting before you – Champions of the #TATAWPL 2024 ! 🙌 🙌
Congratulations, #RCB! 👏 👏#DCvRCB | #Final | @RCBTweets | @mandhana_smriti pic.twitter.com/mYbX9qWrUt
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 17, 2024
दो दिन पूर्व एलिमिनेटर में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI-W) को बाहर का रास्ता दिखाने वाले आरसीबी को आसान लक्ष्य का पीछा करने में दिक्कत नहीं हुई। कप्तान स्मृति मंधाना (31 रन, 39 गेंद, तीन चौके) व सोफी डिवाइन (32 रन, 27 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) ने 49 गेंदों पर 49 रनों की भागीदारी कर दी।
That Trophy-Lifting Moment! 🙌 🙌
Royal Challengers Bangalore captain Smriti Mandhana receives the #TATAWPL Trophy 🏆 from the hands of Mr Roger Binny, President, BCCI and Mr Jay Shah, Honorary Secretary, BCCI 👏 👏#Final | @JayShah | @RCBTweets | @mandhana_smriti pic.twitter.com/pYrNYkZdca
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 17, 2024
पेरी की अगुआई में शीर्ष क्रम बल्लेबाजों ने दिलाई जीत
शिखा पाण्डेय (1-11) ने डिवाइन को पगबाधा कर यह भागीदारी तोड़ी तो पेरी आ धमकीं और उन्होंने स्मृति के साथ मिलकर 15 ओवरों में स्कोर 82 तक पहुंचा दिया। मीनू मणि ने स्मृति को लौटाया। लेकिन पेरी और विकेटकीपर ऋचा घोष (नाबाद 17 रन, 14 गेंद, दो चौके) ने समझदारी से खेलते हुए अटूट 33 रनों की साझेदारी से बीच दल को मंजिल दिला दी।
A game-changer! 👏
Sophie Molineux's three-wicket over turned the course of the #TATAWPL #Final and she bags the Player of the Match award as Royal Challengers Bangalore complete the title triumph 🏆
Scorecard ▶️https://t.co/g011cfzcFp#DCvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/gmVmCnCdrs
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 17, 2024
अच्छी शुरुआत के बाद बिखर गई दिल्ली कैपिटल्स की टीम
इसके पूर्व शेफाली और कप्तान मेग लैनिंग (23 रन, 23 गेंद, तीन चौके) ने 43 गेंदों पर 64 रनों की साझेदारी से दिल्ली कैपिटल्स को तेज शुरुआत दी थी। लेकिन उसके बाद ऑफ स्पिनर श्रेयांका पाटिल (4-12) की अगुआई में विपक्षी गेंदबाजों ने पूरी बल्लेबाजी पंक्ति ध्वस्त कर दी और 49 रनों की वृद्धि सभी 10 विकेट गिर गए। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ वामहस्त स्पिनर सोफी मोलिनु (3-20) व लेग स्पिनर आशा शोभना (2-14) ने अन्य विकेट झटक लिए।
Deepti Sharma put on a brilliant all-round performance for UP Warriorz and won the Most Valuable Player of the Tournament Award 👍👍#TATAWPL | @Deepti_Sharma06 | @UPWarriorz pic.twitter.com/mT3VPocB6E
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 17, 2024
यूपी की दीप्ति शर्मा बनीं ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’
यूपी वारियर्स (UPW-W) की टीम हालांकि लीग राउंड में ही बाहर हो गई थी, लेकिन उसके लिए सांत्वना की बात यह रही की दीप्ति शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवार्ड दिया गया। आगरा की इस 26 वर्षीया खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में कुल 295 रन बनाए और 10 विकेट हासिल किए। वहीं एलिस पेरी को ऑरेंज कैप प्रदान किया गया, जिन्होंने नौ मैचों में चार बार नाबाद रहते हुए सर्वाधिक 347 बनाए जबकि टूर्नामेंट में सर्वाधिक 13 विकेट लेने वालीं श्रेयांका पाटिल ने पर्पल कैप जीता।