पुणे, 4 मई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने यहां एमसीए स्टेडियम में चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने के बाद गेंदबाजों की कसावट के बीच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 13 रनों से हराकर न सिर्फ सीएसके से पिछली पराजय का हिसाब बराबर किया वरन टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अंक तालिका में एक बार फिर स्वयं को शीर्ष चार टीमों के बीच ला खड़ा किया।
#RCB win by 13 runs and are now ranked 4 in the #TATAIPL Points Table.
Scorecard – https://t.co/qWmBC0lKHS #RCBvCSK pic.twitter.com/w87wAiICOa
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2022
सिक्के की उछाल गंवाने वाले आरसीबी ने महिपाल लोमरर (42 रन, 27 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) की अगुआई में बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से आठ विकेट पर 173 रन बनाए थे। जवाब में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हर्षल पटेल (3-35) सहित अन्य गेंदबाजों के सामने सीएसके की टीम आठ विकेट पर 160 रनों तक जाकर ठिठक गई।
आरसीबी की छठी जीत, सीएसके बाहर होने की कगार पर
आरसीबी के 11 मैचों में छठी जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं और वह गुजरात टाइटंस (16 अंक), लखनऊ सुपर जाएंट्स (14) और राजस्थान रॉयल्स (12) के बाद फिर चौथे स्थान पर पहुंच गया। इस क्रम में फाफ डुप्लेसी की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (10) को पांचवें स्थान पर धकेला। वहीं दो मैचों से कप्तानी संभाल रहे महेंद्र सिंह धोनी के सीएसके की 10 मैचों में यह सातवीं हार थी, जिसके चलते टीम मुंबई इंडियंस के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर जा पहुंची है।
फाफ डुप्लेसी और विराट के बीच अर्धशतकीय भागीदारी
मुकाबले की बात करें तो कप्तान डुप्लेसी (38 रन, 22 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व विराट कोहली (30 रन, 33 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने 44 गेंदों पर 62 रन जोड़कर आरसीबी
हालांकि अंतिम चार बल्लेबाज 11 गेंदों के भीतर लौट गए, लेकिन कार्तिक ने एक छोर संभालते हुए दल को 170 के पार डका दिया। महीश थीक्षणा ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए। महिपाल सहित उनके तीनों विकेट 19वें ओवर में आए। वहीं मोईन अली (2-28) ने कोहली व डुप्लेसी को लौटाया था।
FIFTY!
Devon Conway brings up a fine half-century. His 2nd in #TATAIPL.
Live – https://t.co/qWmBC0lKHS #RCBvCSK #TATAIPL pic.twitter.com/jaBRkXQnvh
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2022
चुनौतीपूर्ण स्कोर के सामने सीएसके की भी अच्छी शुरुआत रही थी और ओपनरद्वय डेवोन कॉन्वे ने अर्धशतकीय प्रहार (56 रन, 37 गेंद, दो छक्के, छह चौके) के बीच ऋतुराज
दिल्ली कैपिटल्स व एसआरएच आमने-सामने
इस बीच गुरुवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और एसआरएच की मुलाकात होगी। एसआरएच नौ मैचों में पांच जीत से 10 अंक लेकर जहां पांचवें स्थान पर है वहीं दिल्ली कैपिटल्स नौ मैचों में चार जीत से आठ अंक लेकर सातवें स्थान पर है।