Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-18 : DC से हिसाब चुकता कर RCB शीर्ष पर पहुंचा, क्रुणाल पंड्या का हरफनमौला खेल, कोहली ने ठोका छठा पचासा

Social Share

नई दिल्ली, 27 अप्रैल। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ क्रुणाल पंड्या का हरमनमौला प्रदर्शन और पूर्व कप्तान विराट कोहली का लगातार तीसरा व मौजूदा सत्र का छठा अर्धशतक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए पर्याप्त साबित हुआ, जिसने रविवार की रात यहां अरुण जेटली स्टेडियम में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स को नौ गेंदों के रहते छह विकेट से हराकर न सिर्फ घरेलू मैदान पर मिली हार का हिसाब चुकता किया वरन लगातार तीसरी जीत से टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 की अंक तालिका में पहली बार शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

भुवनेश्वर एंड कम्पनी के सामने 162 रनों तक पहुंच सका DC

सिक्के की उछाल गंवाने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम भुवनेश्वर कुमार (3-33) व उनके साथी गेंदबाजों के सामने केएल राहुल (41 रन, 39 गेंद, तीन चौके) व ट्रिस्टन स्टब्स (34 रन, 18 गेद, एक छक्का, पांच चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों के छिटपुट प्रयासों से आठ विकेट पर 162 रनों तक पहुंच सकी थी।

विराट व क्रुणाल के अर्धशतकीय प्रहारों से RCB की जीत आसान

जवाबी काररवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने क्रुणाल (नाबाद 73 रन, 47 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) व विराट (51 रन, 47 गेंद, चार चौके) की मदद से 18.3 ओवरों में चार विकेट पर 165 रन बना लिए। गौरतलब है कि गत 10 अप्रैल को बेंगलुरु में हुई इन दोनों टीमों की पहली मुलाकात में डीसी ने छह विकेट से ही जीत हासिल की थी।

आरसीबी के अब 10 मैचों में सर्वाधिक 14 अंक

आरसीबी के अब 10 मैचों में सातवीं जीत से सर्वाधिक 14 अंक हो गए हैं और उसने गुजरात टाइटंस (आठ मैचों में 12 अंक) से सर्वोच्च स्थान छीन लिया है। वहीं डीसी की यह नौ मैचों में तीसरी पराजय थी और वह 12 अंकों के बावजूद गुजरात टाइटंस व मुंबई टाइटंस (10 मैचों में 12 अंक) के बाद चौथे स्थान पर खिसक गया है।

कोहली व पंड्या के बीच 83 गेंदों पर 119 रनों की भागीदारी

मुकाबले की बात करें तो सामान्य लक्ष्य का पीछा करते वक्त आरसीबी की शुरुआत बिगड़ गई और विपक्षी कप्तान अक्षर पटेल (2-19) के सामने चार ओवरों में 26 के योग पर कप्तान रजत पाटीदार सहित तीन बल्लेबाज लौट गए। इनमें रजत रन आउट हुए थे। लेकिन इसके बाद कोहली व क्रुणाल ने कमान संभाली और विपक्षी आक्रमण को छिन्न-भिन्न कर दिया। इन दोनों ने 83 गेंदों पर 119 रनों की भागीदारी से दल को जीत के करीब पहुंचा दिया।

स्कोर कार्ड

हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद विराट 18वें ओवर में दुष्मंथा चमीरा के शिकार हो गए। लेकिन नए बल्लेबाज टिम डेविड (नाबाद 19 रन, पांच गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने चमीरा की अंतिम गेंद पर सिंगल लिया औ 19वें ओवर में मुकेश कुमार की एक नो बॉल सहित चार गेंदों पर एक छक्का व दो चौके सहित 19 रन बटोरकर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

इसके पूर्व दिल्ली की पारी में ओपनरद्वय अभिषेक पोरल (28 रन, 11 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व फाफ डुप्लेसी (22 रन, 26 गेंद, दो चौके) ने 22 गेंदों पर ही 34 रन जोड़ दिए थे। लेकिन जोश हेजलवुड (2-36) ने पोरल को लौटाकर गेट खोला और अगले ओवर में क्रुणाल ने फाफ को चलता कर दिया। इसके बाद एक भी बड़ी भागीदारी विकसित नहीं हो सकी। राहुल, स्टब्स व अक्षर (15 रन, 13 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने ठोस हाथ दिखाए और उनकी टीम 160 के पार पहुंच सकी। लेकिन यह स्कोर पर्याप्त साबित नहीं हो सका।

सोमवार का मैच : राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस (जयपुर, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version