Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल – 17 : RCB ने चैम्पियन CSK को बाहर किया, लगातार छठी जीत से प्लेऑफ का टिकट भी सुनिश्चित

Social Share

बेंगलुरु, 18 मई। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार की रात मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेले गए मुकाबले को यदि टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के मौजूदा सत्र के सर्वश्रेष्ठ मैचों में एक की संज्ञा दी जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। प्लेऑफ के चौथे व अंतिम स्थान के लिए दोनों ही टीमों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी।

फिलहाल अंतिम समय तक उतार-चढ़ाव से भरपूर रोमांचक कशमकश में फाफ डुप्लेसी की टीम ने न सिर्फ सीएसके के हाथों सत्र के पहले ही मुकाबले में मिली हार का हिसाब बराबर किया वरन उसे बाहर का रास्ता दिखा भी दिया और खुद प्लेऑफ का टिकट सुनिश्चित कर लिया। आरसीबी का प्लेऑफ में प्रवेश इसलिए भी असाधारण बन गया कि लगातार छह पराजयों के बाद टीम लगातार छठी जीत के सहारे यहां तक पहुंची।

आरसीबी को बेहतर NRR के लिए कम से कम 18 रनों की जीत की दरकार थी

हां, तो आरसीबी की टीम निश्चित रूप से कुछ उसी दृढ़ इरादे से मैदान में उतरी थी। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि पहले बल्लेबाजी की दावत पाने वाले मेजबानों ने कप्तान डुप्लेसी (54 रन, 39 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) की अगुआई में अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से पांच विकेट पर ही 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। आरसीबी को अब अपना नेट रन रेट विपक्षियों से बेहतर रखने के लिए कम से कम 18 रनों की जीत की जरूरत थी। लेकिन सीएसके की टीम सात विकेट पर 191 रनों तक ही जा सकी और 27 रनों की हार गले लगा बैठी।

रचिन, रहाणे, जडेजा और धोनी के प्रयास अर्थहीन बनकर रह गए

फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि चेन्नई का प्रयास कहीं से कमजोर था। कप्तान ऋतुराज (0) भले ही पहली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल के शिकार हो गए। लेकिन इसके बाद रचिन रवींद्र (61 रन, 37 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके), फिर अंजिक्य रहाणे (33 रन, 22 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) और अंत में रवींद्र जडेजा (नाबाद 42 रन, 22 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) ने दल को संघर्ष में बनाए रखा था।

सीएसके के 6 विकेट 15वें ओवर में 129 रनों पर गिर गए थे

हालांकि ऋतुराज के अलावा डेरिल मिचेल (4), शिवम दुबे (7) व मिशेल सैंटनर (3) भी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे और जब ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ फाफ डुप्लेसी के दूसरे शानदार कैच पर 15वें ओवर में सैंटनर के रूप में 129 पर छठा विकेट गिरा तो एकबारगी लगा कि सीएसके का शटर जल्द गिर जाएगा क्योंकि अब सीएसके को जीत के लिए जहां 30 गेंदों पर 90 रनों की दरकार थी वहीं प्लेऑफ का टिकट पाने के लिए उसे 72 रन चाहिए थे यानी 201 रनों तक पहुंचना था।

धोनी और जडेजा ने 61 रनों की साझेदारी से जगाई थी उम्मीद

लेकिन यहीं जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी (25 रन, 13 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने कमान संभाली और उनके बीच 27 गेंदों पर 61 रनों की साझेदारी हो गई तो एकबारगी फिर उम्मीद जग गई। सीएसके का स्कोर 19वें ओवर की समाप्ति पर 184 रन था। इस क्रम में यश दयाल अंतिम (2-42) ओवर लेकर उतरे तो सीएसके को क्वालीफाई करने के लिए अंतिम छह गेंदों पर 17 रनों की दरकार थी। पहली ही गेंद पर धोनी ने छक्का मारा, लेकिन अगली गेंद पर वह डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग में स्वप्निल सिंह को कैच थमा बैठे। इसके साथ ही दर्शकों के शोर से चिन्नास्वामी स्टेडियम गूंज उठा।

स्कोर कार्ड

नौवें क्रम पर उतरे शार्दुल ठाकुर एक डॉट बॉल के बाद सिंगल ले सके तो टीम दो गेंदों पर 10 रन दूर रह गई थी। लेकिन जडेजा अंतिम दोनों गेंदों पर एक रन भी नहीं ले सके। बस फिर क्या था, आरसीबी के खिलाड़ी जीत की खुशी में मैदान पर दौड़ पड़े और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का उल्लास देखते ही बनता था।

डुप्लेसी, विराट, पाटीदार व ग्रीन ने आरसीबी को दिया विशाल स्कोर

इसके पूर्व आरसीबी की पारी में विराट कोहली (47 रन, 29 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) व डुप्लेसी ने 58 गेंदों पर 78 रनों की भागीदारी से शानदार शुरुआत की। फिर रजत पाटीदार (41 रन, 23 गेंद, चार छक्के, दो चौके) व कैमरन ग्रीन (नाबाद 38 रन, 17 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) के बीच तीसरे विकेट के लिए 28 गेंदों पर ही 71 रनों की साझेदारी हो गई। अंत में ग्रीन ने दिनेश कार्तिक (14 रन, छह गेंद, एक छक्का, एक चौका) व मैक्सवेल (16 रन, पांच गेंद, एक छक्का, दो चौके) संग तेज हाथ दिखाते हुए दल को 218 रनों तक पहुंचाया, जो टीम के लिए पर्याप्त साबित हुआ।

रविवार को लीग चरण के दूसरे व तीसरे स्थान का होगा निर्धारण

इस परिणाम के साथ प्लेऑफ की चारों टीमों का फैसला तो हो गया, जिनमें कोलकाता नाइट राइडर्स (19 अंक) पहले व आरसीबी (14) चौथे स्थान पर है। लेकिन दूसरे व तीसरे स्थान की टीमों का निर्धारण लीग चरण के अंतिम दिन रविवार को होगा। इस क्रम में हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (15 अंक) का सामना पंजाब किंग्स (10 अंक) से होगा, जो स्पर्धा से बाहर हो चुका है जबकि गुवाहाटी में केकेआर और राजस्थान रॉयल्स (16 अंक) की टक्कर होगी।

प्लेऑफ मुकाबलों का कार्यक्रम

प्लेऑफ के तहत 21 मई को अहमदाबाद में पहला क्वालीफायर केकेआर व दूसरे स्थान की टीम के बीच खेला जाएगा जबकि 22 मई को उसी मैदान पर एलिमिनेटर में आरसीबी का सामना तीसरे स्थान की टीम से होगा। एलिमिनेटर की विजेता और पहले क्वालीफायर की पराजित टीमें 24 मई को चेन्नई में दूसरे क्वालीफायर में भिड़ेंगी जबकि दोनों क्वालीफायर की विजेता टीमें चेन्नई में ही 26 मई को फाइनल खेलेंगी।

आज के मैच : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स (हैदराबाद, अपराह्न 3.30 बजे), कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (गुवाहाटी, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version