Site icon Revoi.in

टाटा डब्ल्यूपीएल 2023 : प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद आरसीबी का खुला खाता, यूपी वॉरियर्स 5 विकेट परास्त

Social Share

मुंबई, 15 मार्च। टाटा महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 में लगातार पांच पराजयों के चलते प्लेऑफ रेस से बाहर होने के बाद स्मृति मंधाना की अगुआई वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का आखिरकार खाता खुला और उसने यूपी वॉरियर्स का समीकरण बिगाड़ते हुए पांच विकेट से जीत हासिल की।

नवी मुंबई की डॉ. डीवाई स्पोर्ट्स एकेडमी में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य यूपी वारियर्स की टीम 19.3 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 135 रनों तक पहुंच सकी। जवाब में आरसीबी ने 18 ओवरों में पांच विकेट के खोकर मैच अपने नाम कर लिया।

पांच टीमों के बीच दोहरे चरण की लीग में आरसीबी ने छह मैचों में पहली जीत के सहारे दो अंक अर्जित किए और अब उसने गुजरात जाएंट्स (पांच मैचों में दो अंक) को नेट रन रेट के आधार पर अंतिम स्थान पर धकेल दिया है। प्लेऑफ का टिकट पा चुका मुंबई इंडियंस पांच मैचों में अधिकतम 10 अंक लेकर शीर्ष पर है। दिल्ली कैपिटल्स (आठ अंक) और यूपी वारियर्स (चार अंक) दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं।

कनिका और ऋचा ने आरसीबी की जीत आसान बनाई

कमोबेश आसान लक्ष्य के सामने आरसीबी की तीन शीर्ष बल्लेबाज – सोफी डिवाइन (14), स्मृति मंधाना (0) व एलिस पेरी (10) जल्द निकल गईं। लेकिन हीथर नाइट (24 रन, 21 गेंद, पांच चौके) के रूप में 60 के योग पर चौथा विकेट गिरने के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कनिका आहुजा (46 रन, 30 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) व ऋचा घोष (नाबाद 31 रन, 32 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने 60 रनों की भागीदारी से दल को लक्ष्य निकट पहुंचा दिया। श्रेया पाटिल (नाबाद पांच रन) ऋचा के साथ टीम को जीत दिलाकर लौटीं। दीप्ति शर्मा ने 26 पर दो विकेट लिए।

स्कोर कार्ड

इससे पहले, यूपी वारियर्स का शीर्षक्रम बुरी तरह ढह गया।  इस क्रम में के योग पर किरण नवगिरे (22 रन, 26 गेंद, एक छक्का, दो चौके) सहित 31 रनों पर आधी टीम लौट गई। हालांकि ग्रेस हैरिस (46 रन, 32 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने छठे विकेट के लिए दीप्ति शर्मा (22 रन, 19 गेंद, चार चौके) के साथ 69 रनों की साझेदारी की और टीम को सैकड़े के पार पहुंचाया। आरसीबी के लिए एलिसे पेरी ने 16 पर तीन विकेट लिए जकि सोफी डिवाइन और आशा शोभना ने आपस में चार विकेट बांटे।

आज का मैच : दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जाएंट्स (ब्रेबोर्न स्टेडियम, शाम 7.30 बजे से)।