Site icon hindi.revoi.in

IPL 2024 : RCB को मिला एक नया नाम और लोगो, अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम से जानी जाएगी टीम

Social Share

बेंगलुरु, 19 मार्च। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आधिकारिक तौर पर अपना नाम बदलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कर लिया है। यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार की शाम आरसीबी अनबॉक्स इवेंट में, फ्रेंचाइजी के नए नाम और लोगो का अनावरण किया गया।

इस दौरान आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी, पूर्व कप्तान विराट कोहली और WPL सीजन-2 की विजेता महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना की मंच पर खास उपस्थिति रही। मंधाना ने दो दिन पहले ही दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आरसीबी को डब्ल्यूपीएल 2024 का खिताब दिलाया, जो फ्रेंचाइजी के इतिहास में पहली ट्रॉफी है।

पुरुष टीम ने WPL चैम्पियन मंधाना एंड कम्पनी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया

इससे पहले फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा की आरसीबी की पुरुष टीम ने स्मृति मंधाना की अगुआई वाली डब्ल्यूपीएल 2024 चैम्पियन टीम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। स्मृति अन्य खिलाड़ियों के साथ ट्रॉफी पकड़कर चल रही थीं और पुरुष टीम के सितारों ने डब्ल्यूपीएल 2024 चैम्पियनों की सराहना की।

आरसीबी महिला टीम ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के चारों ओर विजयी चक्कर लगाया और प्रशंसकों ने खिताब जीतने वाली टीम के लिए उत्साह बढ़ाया। विक्ट्री लैप के दौरान स्मृति स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी के साथ वीडियो कॉल पर थीं। विक्ट्री लैप के अंत में टीम ने ट्रॉफी के साथ पोज भी दिया।

Exit mobile version